A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 10: आज कोलकाता देगी पंजाब को उसी के घर में कड़ी टक्कर

IPL 10: आज कोलकाता देगी पंजाब को उसी के घर में कड़ी टक्कर

IPL 10 में आज किंग्स इलवेन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ी टक्कर होगी क्योंकि जहाँ एक तरफ कोलकाता प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ...

gambhir with maxwell- India TV Hindi gambhir with maxwell

मोहाली: IPL 10 में आज किंग्स इलवेन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ी टक्कर होगी क्योंकि जहाँ एक तरफ कोलकाता प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए बचे हुए तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा। मैच आई.एस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा जहाँ पंजाब कोलकाता के विजयी क्रम को तोड़कर प्लेऑफ में जाने का रास्ता तैयार करेगी। तो वहीं कोलकाता भी अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी। IPL 2017: हैदराबाद ने घर में दिखाया दम, मुंबई को 7 विकेट से दी मात

लगातार दो हार के बाद कोलकाता ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता ने बेंगलोर को छह विकेट से मात दी। मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के चलते बीते कुछ मैचों से बाहर रहे रॉबिन उथप्पा पंजाब के खिलाफ होने वाले अगले मैच से वापसी कर सकते हैं। बल्लेबाजी में कोलकाता के लिए चिंता की बात नहीं है। पिछले मैच के हीरो सुनील नरेन और क्रिस लिन के अलावा कप्तान गौतम गंभीर भी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं मनीष पांडे ने भी बल्ले से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में उमेश यादव, नरेन, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला और कुलदीप यादव पर जिम्मेदारी होगी।
 

पंजाब की बल्लेबाजी कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच में भी हाशिम अमला पर काफी हद तक निर्भर करेगी। अमला के अलावा आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी बड़ा स्कोर और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं। अंत में अक्षर पटेल ने हमेशा से टीम के लिए अहम रन जोड़े हैं। गेंदबाजी में संदीप शर्मा पंजाब के प्रमुख गेंदबाज हैं। उन्हीं के ऊपर पंजाब की गेंदबाजी का दारोमदार होगा। वहीं अक्षर और टी. नटराजन से भी टीम को उम्मीदें होंगी। 

टीमें (संभावित):

किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शॉन मार्श, डारेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, ईशांत शर्मा, अरमान जाफर, मार्टिन गप्टिल, इयोन मोर्गन, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप एरॉन, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान और राहुल तेवतिया।
 

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजपूत, ट्रेंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमान पावेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष और कोलिन डी ग्रांडहोमे।

Latest Cricket News