A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2017: लिन के बिना पंजाब का सामना करेगा कोलकाता

IPL 2017: लिन के बिना पंजाब का सामना करेगा कोलकाता

अपने दिग्गज बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के बिना कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें चरण के अपने अगले मैच में गुरुवार को अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब से मुक़ाबला करेगी।

gambhir, Maxwell- India TV Hindi gambhir, Maxwell

कोलकाता: अपने दिग्गज बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के बिना कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें चरण के अपने अगले मैच में गुरुवार को अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब से मुक़ाबला करेगी। ईडन गरडस स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में कोलकाता के लिए एक राहत की बात यह है कि उसके तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव टीम में वापसी के लिए तैयार हैं।

लिन ने दो मैचों में 125 रन बनाए हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में कंधे में चोट लग गई थी। लिन जैसे बल्लेबाज़ की कमी बेशक कोलकाता को खलेगी हालांकि उसके पास ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो इस कमी को पूरा कर सकते हैं।

कोलकाता टीम के प्रबंधन ने कहा है कि आने वाले दिनों में पता चलेगा कि लिन आगे के मैचों में उपलब्ध रहेंगे या नहीं। 

कोलकाता के लिए खुशी की बात है कि उमेश यादव चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। वह पीठ के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहे थे। उन्होंने पिछले महीने खत्म हुई आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए थे। 

मुंबई के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता के ट्रेंट बाउल्ट और अंकित राजपूत ने अंतिम तीन ओवरों में काफी रन दिए थो जो उसकी हार का कारण बने थे। ऐसे में टीम प्रबंधन अंकित की जगह उमेश को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है।

लिन के स्थान पर बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम में जगह मिल सकती है। 

पंजाब ने इस आईपीएल में अच्छी शुरुआत की है और लगातार अपने दो मैचों में जीत हासिल की है। उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला, कप्तान ग्लैन मैक्सवेल और डेविड मिलर इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इन तीनों के नाम ही विपक्षी टीम को डराने के लिए काफी हैं।

हालांकि, पंजाब का कोलकाता के खिलाफ अच्छा रिकार्ड नहीं है। 

पंजाब ने इस मैदान पर सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं। आखिरी बार उन्होंने यहां 15 अप्रैल 2012 को जीत हासिल की थी। पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ सिर्फ छह मैच जीते हैं जबकि 13 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है। 

टीम:

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्शन, अंकित सिंह राजूपत, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमैन पावेल, आर.संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सयान घोष, कोलिन डी ग्रांडहोमे। 

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लैन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा, निखिल नाइक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, केसी करियप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप सैनी, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला, वरुण एरॉन, इयोन मोर्गन, मैट हेनरी, राहुल तेवातिया, मार्टिन गुप्टिल, डारेन सैमी, रिंकू सिंह और टी.नटराजन।

Latest Cricket News