A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2017: हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

IPL 2017: हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले IPL 10 के 37वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Warner and Dhawan | PTI Photo- India TV Hindi Warner and Dhawan | PTI Photo

हैदराबाद: रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले IPL 10 के 37वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता इस सीजन में अब तक खेले गए 9 में से 7 मैच जीतकर 8 टीमों की तालिका में टॉप पर है, वहीं हैदराबाद कुल 9 मैचों में से 5 में फतह के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया था। इस मैच के लिए कोलकाता की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कप्तान गंभीर का कहना है कि टीम लक्ष्य हासिल करने में सक्षम है और इसलिए, बदलाव का कोई मतलब नहीं बनता। डेविड वॉर्नर की टीम में 2 बदलाव हुए हैं। अंतिम एकादश में दीपक हुड्डा और आशीष नेहरा के स्थान पर मोहम्मद सिराज और बिपुल शर्मा को जगह मिली है।

टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, मोहम्मद सिराज, नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिपुल शर्मा और सिद्धार्थ कौल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनिल नरेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्सन, मनीष पांडे, युसूफ पठान, कोलिन डी ग्रांडहोमे, क्रिस वोक्स, नाथन कोल्टर निले, कुलदीप यादव और उमेश यादव।

Latest Cricket News