A
Hindi News खेल क्रिकेट जिसने खेली आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी, उसे नहीं मिला कोई खरीदार

जिसने खेली आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी, उसे नहीं मिला कोई खरीदार

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम को आईपीएल 2019 के लिए नीलामी की पहली बोली में कोई खरीदार नहीं मिला।

जिसने खेली आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी, उसे नहीं मिला कोई खरीदार- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES जिसने खेली आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी, उसे नहीं मिला कोई खरीदार

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम को आईपीएल 2019 के लिए नीलामी की पहली बोली में कोई खरीदार नहीं मिला। ब्रैंडन मैक्कुलम का बेस प्राइस 2 करोड़ था। लेकिन उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। ब्रैंडन मैक्कुलम पिछले साल कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए खेले थे। लेकिन इस बार उन्हें पहले चरण की बोली में किसी ने नहीं खरीदा। वैसे बता दें कि आईपीएल इतिहास के पहले मैच में कीवी क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कुल ने मेजबान आरसीबी के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 73 गेंदों में 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ये आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। हालांकि बाद में आरसीबी के क्रिस गेल ने इसे बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही 23 अप्रैल 2013 को तोड़ा जब उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वैसे मैक्कुलम के अलावा उनके ही हमवतन मार्टिन गुप्टिल को भी कोई खरीदार नहीं मिला। मार्टिन गुप्टिल के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। 

आईपीएल के 12वें सीजन के लिए जयपुर में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। नीलामी में कई दिग्गजों की बोली लगेगी। इस सीजन में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुडुचेरी के खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसी साल बीसीसीआई ने नौ नये राज्यों को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी। इससे पहले, नीलामी के लिए इस बार 1003 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया था लेकिन लीग की आठ टीमों ने छंटनी करके अब 346 खिलाड़ियों की सूची आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सौंप दी है।

इन 346 खिलाड़ियों में नौ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। इनमें ब्रैंडन मैक्लम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इंग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डार्सी शॉर्ट शमिल हैं। भारत के जयदेव उनादकट को पिछली बार 11.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। इस बार हालांकि उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। 

इसके अलावा 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें एक भारतीय और नौ विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे खिलाड़ी हैं।

Latest Cricket News