A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019 Auction: 8.4 करोड़ में बिकने के बाद बोले वरुण चक्रवर्ती- मुझे तो 20 लाख रूपये ही मिलने की उम्मीद थी

IPL 2019 Auction: 8.4 करोड़ में बिकने के बाद बोले वरुण चक्रवर्ती- मुझे तो 20 लाख रूपये ही मिलने की उम्मीद थी

चेन्नई के इस अनजान खिलाड़ी का बेसप्राइज 20 लाख रूपये था। उसने तमिलनाडु प्रीमियर लीग और विजय हजारे ट्राफी में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा।

IPL 2019 Auction: 8.4 करोड़ में बिकने के बाद बोले वरुण चक्रवर्ती- मुझे तो 20 लाख रूपये ही मिलने की उ- India TV Hindi Image Source : TNPL IPL 2019 Auction: 8.4 करोड़ में बिकने के बाद बोले वरुण चक्रवर्ती- मुझे तो 20 लाख रूपये ही मिलने की उम्मीद थी

चेन्नई। आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा बेसप्राइज से 40 गुना अधिक आठ करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदे जाने के बाद अपनी गेंदबाजी में सात वैरिएशन रखने वाले तमिलनाडु के रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती के पैर जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं। चेन्नई के इस अनजान खिलाड़ी का बेसप्राइज 20 लाख रूपये था। उसने तमिलनाडु प्रीमियर लीग और विजय हजारे ट्राफी में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा।
 
आर्किटेक्ट से क्रिकेटर बने चक्रवर्ती ने कहा कि उनके दिमाग में एक ही बात थी कि 20 लाख रूपये में कोई उन्हें खरीद ले। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सातवें आसमान पर हूं। कभी यह सोचा भी नहीं था। मुझे लगा था कि कोई बेसप्राइज पर खरीद लेगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये यह बड़ा मौका है। मैं शब्दों में अपनी खुशी बयान नहीं कर सकता। मैने आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है जो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं। मैं अंतरराष्ट्रीय सितारों से काफी कुछ सीख सकता हूं ताकि बेहतर क्रिकेटर बन सकूं।’’ 

शुरूआत में मध्यम तेज गेंदबाज रहे चक्रवर्ती बाद में स्पिनर बने। चोट के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा और यह उनके लिये वरदान साबित हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मैने मध्यम तेज गेंदबाजी छोड़कर स्पिन गेंदबाजी शुरू की क्योंकि मुझे लगा कि इससे घुटने पर कम दबाव पड़ेगा। यह फैसला काफी अच्छा साबित हुआ।’’ विजय हजारे ट्राफी में 22 विकेट लेकर उसने सभी का ध्यान खींचा। उसने कहा, ‘‘विजय हजारे ट्राफी में मेरे प्रदर्शन पर आईपीएल टीमों की नजर गई। मैं खेल के दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम बांटने को बेताब हूं।’’ 

Latest Cricket News