A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: आईपीएल इतिहास में पहली बार इस अनोखे तरीके से हुए जोस बटलर, शुरू हुआ विवाद

IPL 2019: आईपीएल इतिहास में पहली बार इस अनोखे तरीके से हुए जोस बटलर, शुरू हुआ विवाद

बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिये बिना मांकेडिंग से आउट किया।

IPL 2019: आईपीएल इतिहास में पहली बार इस अनोखे तरीके से हुए जोस बटलर, शुरू हुआ विवाद- India TV Hindi Image Source : IPL IPL 2019: आईपीएल इतिहास में पहली बार इस अनोखे तरीके से हुए जोस बटलर, शुरू हुआ विवाद

जयपुर। राजस्थान रायल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने यहां मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें आउट किया। बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिये बिना मांकेडिंग से आउट किया।
 
खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दिया लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं। इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई। भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की श्रृंखला के दौरान मांकड़िंग से आउट किया था। 

वहीं घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्राफी मैच में इसी तरह से आउट किया था। मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आये तो उसे रन आउट करने को मांकड़िग कहते हैं।

Latest Cricket News