A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019, SRH VS DC : हैदराबाद के खिलाफ़ हार का ठीकरा पोंटिंग ने पिच पर फोड़ा, बोले हद से ज्यादा धीमी थी पिच

IPL 2019, SRH VS DC : हैदराबाद के खिलाफ़ हार का ठीकरा पोंटिंग ने पिच पर फोड़ा, बोले हद से ज्यादा धीमी थी पिच

पोंटिंग ने मैच के बाद स्वीकार किया कि विरोधी टीम के गेंदबाजों ने इस पिच पर काफी बेहतर गेंदबाजी की। वह हालांकि इस तरह की पिच को देखकर हैरान भी थे।

रिकी पोंटिंग- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM रिकी पोंटिंग, हेड कोच दिल्ली कैपिटल्स 

नई दिल्ली| दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट की हार के बार कहा कि उन्हें इस तरह की धीमी पिच की उम्मीद नहीं थी और फिरोजशाह कोटला की पिच ने उन्हें काफी हैरान किया।

दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आफ स्पिनर मोहम्मद नबी (21 रन पर दो विकेट), भुवनेश्वर कुमार (27 रन पर दो विकेट) और सिद्धार्थ कौल (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 131 रन बना जीत दर्ज की।

पोंटिंग ने मैच के बाद स्वीकार किया कि विरोधी टीम के गेंदबाजों ने इस पिच पर काफी बेहतर गेंदबाजी की। वह हालांकि इस तरह की पिच को देखकर हैरान भी थे।

पोंटिंग ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस पिच पर उन्होंने काफी समझदारी से गेंदबाजी की। यह कहना उचित होगा कि इस विकेट ने हमें काफी हैरान किया। मैच से पहले मैदानकर्मियों से बात की थी तो उन्होंने उम्मीद जताई थी कि यह अब तक हुए तीन मैचों में सर्वश्रेष्ठ पिच होगी लेकिन गेंद नीची रह रही थी और स्पिन हो रही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन हालात के लिए उनके (सनराइजर्स) पास काफी कुशल गेंदबाज हैं। मोहम्मद नबी ने पावर प्ले में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन किया। हमें पता है कि इस विकेट पर अच्छी शुरुआत की जरूरत है लेकिन हम आज ऐसा नहीं कर पाए। इससे भी बदतर हुआ कि हमने काफी कैच छोड़ दिए। अगर हम कैच पकड़ लेते तो शायद चीजें अलग होती।’’

गलत शॉट चयन पर बोले पोंटिंग

दिल्ली के कुछ खिलाड़ी काफी खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे जिस पर पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि शॉट चयन गलत था। हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ी भी क्रीज पर लंबे समय तक नहीं टिक पाए। 130 रन के स्कोर का बचाव करना आसान नहीं है। हम धीमी पिच पर भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 160-165 रन की उम्मीद करते हैं। ’’

पोंटिंग से जब यह पूछा गया कि क्या लगातार दो मैच गंवाने के बाद टीम मालिकों ने उन्हें प्रदर्शन में सुधार की हिदायत दी है तो उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रदर्शन के बाद अब तक मालिकों से बात नहीं की है। हमारा प्रबंधन नया है, नए कोच आए हैं इसलिए सब कुछ सकारात्मक है। पहले चार मैच के बाद सकारात्मक रहने की जरूरत है। ’’

बल्लेबाजों ने किया ज्यादा निराश

पोंटिंग ने हालांकि गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा कि बल्लेबाजों को इन हालात में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन को दोष नहीं दे सकता क्योंकि बल्लेबाजों ने पर्याप्त रन नहीं बनाए। ईमानदारी से कहूं तो हमने मैच को इतना लंबा खींचकर अच्छा प्रदर्शन किया। पावरप्ले के बाद मैच खत्म होने तक हमने अच्छी गेंदबाजी की। इस मैच में यह सकारात्मक पक्ष रहा।’’

सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजी जानी बेयरेस्टो ने 48 रन की तूफानी पारी खेली और क्रीज से बाहर निकलकर खेलने से भी नहीं हिचके। जिस पर पोंटिंग ने कहा कि इंग्लैंड का यह बल्लेबाज जिस तरह की फार्म में हैं उसके कारण उसे कोई शॉट खेलने का डर नहीं है।

बल्लेबाजों की नहीं है खराब फॉर्म

पोंटिंग ने हालांकि यह मानने से इनकार कर दिया कि उनके बल्लेबाज खराब फार्म में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजी काफी अच्छी फार्म में हैं। हमने जो मैच जीते उन्हें देखिए। ऋषभ मुंबई के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहा। पृथ्वी साव यहां कोलकाता के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहा। इस प्रारूप में जीत का फार्मूला सामान्य है। अगर आपके शीर्ष तीन या चार में से कोई बल्लेबाज 70 या 80 रन बनाता है तो आप जल्दी मैच नहीं हारोगे।’’

पोटिंग ने कहा, ‘‘ हमने जो दो मैच जीते उसमें पृथ्वी ने 99 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ ने मुंबई के खिलाफ 78 रन बनाए। हमें इसी की जरूरत है। इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत प्रदर्शन में निरंतरता जरूरी नहीं है। यह अलग हटकर प्रदर्शन पर निर्भर करता है। हमने पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स में देखा कि हमारे पास दूसरा सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज और दूसरा या तीसरा सर्वाधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज था। लेकिन हम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रहे। इसलिए यह निरंतरता पर निर्भर नहीं करता बल्कि आपको मैच पर प्रभाव छोड़ना होता है।’’

अगले मैच में करना होगा बेहतर

पोटिंग ने साथ ही कहा कि उन्हें किसी भी हालात में 129 रन का स्कोर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘कोच के रूप में मैं इस तरह के प्रदर्शन को स्वीकार नहीं करता। 129 रन कहीं से भी स्वीकार्य स्कोर नहीं है। अगले मैच में हमारे बल्लेबाजों को बेहतर करना होगा।’’

 

Latest Cricket News