A
Hindi News खेल क्रिकेट खून से लथपथ घुटने के बावजूद चेन्नई को खिताबी जीत दिलाने में लगे रहे शेन वॉट्सन, अब लगे 6 टांके

खून से लथपथ घुटने के बावजूद चेन्नई को खिताबी जीत दिलाने में लगे रहे शेन वॉट्सन, अब लगे 6 टांके

चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई।

खून से लथपथ घुटने के बावजूद चेन्नई को खिताबी जीत दिलाने में लगे रहे शेन वॉट्सन, अब लगे 6 टांके- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM खून से लथपथ घुटने के बावजूद चेन्नई को खिताबी जीत दिलाने में लगे रहे शेन वॉट्सन, अब लगे 6 टांके

रविवार को मुंबई इंडियंस ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई ने भले ही रोमांचक मैच में खिताब जीतकर अपने फैंस को खुश किया लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन ने अपनी दिलेरी से सभी का दिल जीत लिया। दरअसल चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था। चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई। 

चेन्नई के फाइनल मैच हारने के बाद चेन्नई के ही स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने वॉटसन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। भज्जी ने बयान दिया कि शेन वॉटसन के घुटने में चोट लगी हुई थी। वॉटसन के घुटने से खून भी बह रहा था, लेकिन वॉटसन ने ये बात टीम के किसी खिलाड़ी को नहीं बताई और वो बल्लेबाजी करते रहे। टीम को इसके बारे में तब पता चला जब वो आउट होकर वापस आ गए। खबरों के मुताबिक मैच के बाद वॉटसन के पैरों में 6 टांके लगे। 

आईपीएल की साइट पर मौजूद तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि शेन वॉटसन के लेफ्ट पैर के घुटने से काफी खून बह रहा है। खून इतना ज्यादा है कि उनके ट्राउजर से ऊपर से दिखाई पड़ रहा है। वॉटसन ने पैड पहना हुआ है लेकिन खून इतना ज्यादा निकल चुका है कि वो ऊपर से भी दिख रहा है। 

खून से लथपथ घुटने के बावजूद चेन्नई को खिताबी जीत दिलाने में लगे रहे शेन वॉट्सन, अब लगे 6 टांके

वैसे वॉटसन ने 59 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के मारे। वाटसन को इस मैच में तीन जीवनदान भी मिले, लेकिन वह फिर भी चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए। एक बार को चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 82 रन था। यहां वॉटसन ने एक छोर संभाले रखा और टिके रहे। उन्होंने 16 और 18वें ओवर में 20-20 रन ले चेन्नई को रेस में बनाए रखा। वॉटसन का साथ दे रहे ड्वयान ब्रावो (15) 19वें ओवर में आउट हो गए। आखिरी ओवर में चेन्नई को नौ रनों की जरूरत थी। वॉटसन के रहने से चेन्नई की जीत की उम्मीदें बरकरार थीं लेकिन चौथी गेंद पर रन लेने को लेकर हुई असमंजस में वॉटसन रन आउट हो गए। अगली दो गेंदों पर चार रन चाहिए थे। ठाकुर ने पांचवीं गेंद पर दो रन लिए, लेकिन आखिरी गेंद पर अंपायर द्वारा पगबाधा करार दे दिए गए और चेन्नई को हार मिली। देखें तस्वीरें-

चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई। 

चेन्नई के फाइनल मैच हारने के बाद चेन्नई के ही स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने वॉटसन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया

आईपीएल की साइट पर मौजूद तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि शेन वॉटसन के लेफ्ट पैर के घुटने से काफी खून बह रहा है।

वैसे वॉटसन ने 59 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के मारे। 

 

Latest Cricket News