A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: आखिरी 2 ओवरों में रन लुटाकर किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2019: आखिरी 2 ओवरों में रन लुटाकर किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2019 के 42वें मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया।

<p>रॉयल चैलेंजर्स...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 

आईपीएल के 12वें संस्करण में बुधवार 24 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बैंगलौर की ओर से सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 24 गेंदों में 43 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 46 रन बनाए। वहीं, एबी डिविलयर्स ने 44 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में महज 185 रन ही बना सकी। इस सीजन आरसीबी की ये चौथी जीत है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने इस मैच में न केवल जीत दर्ज की बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने आखिरी के दो ओवरों में 48 रन बनाकर आईपीएल में इतिहास रच दिया। दूसरी तरफ पंजाब के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

इस मैच में बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में 21 रन और 20वें ओवर में 27 रन बटोरे। इस दौरान कुल 6 छक्के और 2 चौके लगे। आईपीएल के इतिहास में आखिरी के 2 ओवरों में ये किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रुप से 4 टीमों के नाम दर्ज था। 

चेन्नई ने 2012 में आरसीबी के खिलाफ, आरसीबी ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ, दिल्ली ने 2017 में पुणे के खिलाफ और मुंबई ने इसी साल चेन्नई के खिलाफ आखिरी के 2 ओवरों में 45 रन बनाए थे। दिलचस्प बात ये है कि आरसीबी ने दूसरी बार ये कारनामा किया है।

Latest Cricket News