A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019 Purple Cap Winner: इमरान ताहिर ने जीती आईपीएल 2019 की पर्पल कैप, ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने

IPL 2019 Purple Cap Winner: इमरान ताहिर ने जीती आईपीएल 2019 की पर्पल कैप, ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने

उन्होंने इस दौड़ में हमवतन तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिये 12 मैचों में 25 विकेट लिये थे।

IPL 2019 Purple Cap Winner: इमरान ताहिर ने जीती आईपीएल 2019 की पर्पल कैप, ऐसा करने वाले पहले स्पिनर - India TV Hindi IPL 2019 Purple Cap Winner: इमरान ताहिर ने जीती आईपीएल 2019 की पर्पल कैप, ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने

हैदराबाद। चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर को सर्वाधिक विकेट लेने के लिये पर्पल कैप मिली। किसी एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के लिये मिलने वाली पर्पल कैप दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर ताहिर ने हासिल की। उन्होंने 17 मैचों में 26 विकट लिये। उन्होंने इस दौड़ में हमवतन तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिये 12 मैचों में 25 विकेट लिये थे। ताहिर किसी एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गये हैं। उन्होंने सुनील नारायण (2012) और हरभजन सिंह (2013) के 24-24 विकेट के रिकार्ड को तोड़ा। वह प्रज्ञान ओझा (2010 में 21 विकेट) के बाद पर्पल कैप हासिल करने वाले दूसरे स्पिनर बन गये हैं। 

वेस्टइंडीज के धुरंधर आलराउंडर आंद्रे रसेल ने इस सत्र में सर्वाधिक 52 छक्के लगाये। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले रसेल आईपीएल में सर्वाधिक छक्कों के मामले मे शिखर पर रहने वाले दूसरे कैरेबियाई बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल चार बार (2011, 2012, 2013 और 2015) में यह कारनामा कर चुके हैं। गेल ने इस बार 34 छक्के लगाये। किसी एक सत्र में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड गेल के नाम पर ही है। उन्होंने 2012 में 59 छक्के लगाये थे। 

सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर ने आईपीएल 2019 में केवल 12 मैच खेले लेकिन इसके बावजूद वह किसी एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ओरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे। वार्नर ने 12 पारियों में 69.20 के औसत और 143.86 के स्ट्राइक रेट से 692 रन बनाये जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसके बाद विश्व कप की तैयारियों के सिलसिले में स्वदेश लौट गया लेकिन उनके पास ओरेंज कैप बरकरार रही और आखिर में इसका पुरस्कार उन्हें ही मिला। यह तीसरा अवसर है जबकि वार्नर ने ओरेंज कैप हासिल की। इससे पहले उन्होंने 2015 में 562 और 2017 में 641 रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल की थी। 

Latest Cricket News