A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: जीत की हैट्रिक लगाने के बाद RCB को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर

IPL 2019: जीत की हैट्रिक लगाने के बाद RCB को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर

आईपीएल के मौजूदा सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को बड़ा झटका लगा है।

<p>डेल स्टेन आईपीएल 2019</p>- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM डेल स्टेन आईपीएल 2019

आईपीएल के मौजूदा सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। डेल स्टेन कुछ समय पहले ही आरसीबी से जुड़े थे। साउथ अफ्रीका के अनुभवी गेंदबाज को चोटिल नाथन कूल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया गया था। स्टेन ने दो साल बाद आईपीएल में वापसी की थी और कोलकाता नाइट राइडर्स तथा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2-2 विकेट झटके थे।

आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा,‘‘ डेल स्टेन को आराम की सलाह दी गई है। वह आईपीएल के मौजूदा सत्र में आगे नहीं खेल सकेगा।’’ इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप को देखते हुए स्टेन कोई जोखिम नहीं लेना चाहेंगे।

डेल स्टेन की गैरमौजूदगी में आरसीबी की गेंदबाजी की जिम्मेदारी उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टिम साउथी के कंधों पर होगी। इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस और कॉलिन डी ग्रैंडहोम पेस गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल के 12वें सीजन में 4 मैच जीतकर पाइंट टेबल में 7वें नंबर पर काबिज आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचन की संभावनाएं बरकरार हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली को जल्द ही स्टेन के विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी टीम में शामिल करना होगा।

गौरतलब है कि आरसीबी ने आईपीएल के मौजूदा सत्र के 42वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स की नाबाद 82 रनों की पारी के दम पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी। हालांकि इस मैच में डेल स्टेन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

Latest Cricket News