A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019, RR vs KXIP: राजस्थान में होगी स्मिथ की वापसी तो पंजाब में गेल मचाएंगे धमाल, यहां देखें दोनों टीम की संभावित एकादश

IPL 2019, RR vs KXIP: राजस्थान में होगी स्मिथ की वापसी तो पंजाब में गेल मचाएंगे धमाल, यहां देखें दोनों टीम की संभावित एकादश

स्टीवन स्मिथ की वापसी से उत्साहित राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में आज यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी।

IPL 2019, RR vs KXIP: What to expect and Probable Playing XI's of Rajasthan Royals and Kings XI Punj- India TV Hindi IPL 2019, RR vs KXIP: What to expect and Probable Playing XI's of Rajasthan Royals and Kings XI Punjab  

जयपुर। स्टीवन स्मिथ की वापसी से उत्साहित राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में आज यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी। स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद पिछले सीजन में लौटी राजस्थान की टीम प्लेऑफ से आगे नहीं जा सकी थी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इस बार अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।

स्मिथ बॉल टेम्परिंग के कारण पिछले सीजन में नहीं खेले थे लेकिन अब वह पूरी तरह से तैयार हैं। 2008 में लीग का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम को जोस बटलर से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 548 रन बनाए थे। गेंदबाजी में टीम को कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल से स्पिन विभाग तथा धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट तथा जोफरा आर्चर से तेज गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन की आस होगी। आर्चर ने पिछले सीजन में 15 विकेट चटकाए थे। 

दूसरी तरफ पंजाब की टीम भी जीत के साथ लीग की शुरुआत करना चाहेगी। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पिछले सीजन को भुलाकर इस बार शानदार शुरुआत करना चाहेंगे। गेल लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल, करुण नायर और मनदीप सिंह मध्यक्रम में पंजाब को मजबूती देंगे। मोइस हेनरिक्स, निकोलस पूरन और डेविड मिलर हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे। 

गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद नबी, अंकित राजपूत और एंड्रयू टाई तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे जबकि कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मुजीब उर रहमान स्पिन विभाग में टीम को मजबूती देंगे। सबकी निगाहें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर होंगी, जिन्हें पंजाब ने इस बार 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

दोनों टीमों का संभावित एकादश:

पंजाब की टीम- केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, एंड्र्यू टॉय, अंकित राजपूत

राजस्थान की टीम- अजिंक्य रहाणे, जॉस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स,  श्रेयस गोपाल, कृषणप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ओशेन थॉमस

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News