A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: जब बेटे शुभमन के अर्धशतक जड़ते ही स्टेडियम में भंगड़ा करने लगे पिता, देखें video

IPL 2019: जब बेटे शुभमन के अर्धशतक जड़ते ही स्टेडियम में भंगड़ा करने लगे पिता, देखें video

आईपीएल के 12वें सीजन में खेले गए 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया।

<p>शुभमन गिल, कोलकाता...- India TV Hindi Image Source : TWITTER शुभमन गिल, कोलकाता नाइट राइडर्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शुक्रवार, 3 मई को खेले गए 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की इस जीत में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की अहम भूमिका रही जिन्होंने 49 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। गिल का इस सीजन ये लगातार दूसरा अर्धशतक है।

दिलस्प बात ये रही कि शुभमन गिल की इस शानदार पारी के गवाह उनके माता-पिता भी बने जो स्टेडियम में अपने बेटे को चियर करते नजर आए। शुभमन ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया वैसे ही उनके पिता लखविंदर गिल स्टैंड्स में भंगड़ा करने लगे। उनकी बगल में बैठी शुभमन की मां ने भी तालियां बजाकर अपने बेटे को चियर किया। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो आईपीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।

मैच खत्म होने के बाद शुभमन अपने माता-पिता का इंटरव्यू लेते हुए नजर आए। इस इंटरव्यू में शुभमन ने अपनी बैटिंग को लेकर पिता से सवाल किया। इसके जवाब में उनके पिता ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा था कि शुभमन अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेगा। इसके बाद शुभमन ने एक फैमिली सेल्फी क्लिक की।

इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम कर्रन ने 24 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली। इसके जवाब में कोलकाता ने गिल के नाबाद अर्धशतक के दम पर इस लक्ष्य को 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। कोलकाता की इस सीजन ये छठवीं जीत है। केकेआर की इस जीत के हीरो रहे शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

गौरतलब है कि शुभमन गिल इस सीजन कोलकाता की ओर से 13 मैचों में 35 की औसत और 129 के स्ट्राईक रेट से 287 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। कोलकाता का अब अगला मुकाबला 5 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के साथ होगा। 

Latest Cricket News