A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019, DC vs MI : मुंबई के खिलाफ दिल्ली की हार का मुख्य कारण रही मिडिल आर्डर बल्लेबाजी : प्रवीण आमरे

IPL 2019, DC vs MI : मुंबई के खिलाफ दिल्ली की हार का मुख्य कारण रही मिडिल आर्डर बल्लेबाजी : प्रवीण आमरे

दिल्ली ने 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ और टीम हार गई ।

प्रवीण आमरे- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM प्रवीण आमरे, दिल्ली कैपिटल्स 

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर चार मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा और उसके कोचिंग स्टाफ के प्रमुख सदस्य प्रवीण आमरे को लगता है अगर टीम को आईपीएल के प्लेआफ में पहुंचने का दावा मजबूत रखना है तो बल्लेबाजी करते हुए बीच के ओवरों के खेल में सुधार करना होगा। 
दिल्ली ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ गुरुवार को यहां 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और 14 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 76 रन हो गया। दिल्ली को आखिर में 40 रन से हार झेलनी पड़ी। 
आमरे ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''अगर आप पिछले दो मैचों पर गौर करो तो हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इस मैच का सकारात्मक पक्ष यह रहा कि हमने इन छह ओवरों में अच्छा खेल दिखाया। हमने इनमें विकेट नहीं गंवाया लेकिन मुझे लगता है कि बीच के ओवरों के लचर खेल के कारण हम यह मैच हारे। ईमानदारी से कहूं तो यह वह क्षेत्र है जिस पर हमें सुधार करने की जरूरत है।'' 
उन्होंने कहा, ''बीच के इन ओवरों में अगर हम अच्छा खेलते हैं। इन ओवरों में स्पिनरों का अच्छी तरह से सामना करते हैं तो यह काफी मायने रखेगा। '' 
आमरे ने हालांकि मुंबई को जीत का श्रेय दिया और विशेष रूप से उसके आलराउंडर हार्दिक पंड्या (आखिरी ओवरों में 15 गेंदों पर 32 रन) और लेग स्पिनर राहुल चाहर (चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट) की तारीफ की। 
उन्होंने कहा, ''हमें मुंबई इंडियन्स को श्रेय देना होगा। आखिरी चार ओवरों में उन्होंने 58 रन बनाये। हार्दिक की पारी बेहद अहम रही। हमें यह 150 के स्कोर लायक पिच लग रही थी लेकिन उन्होंने 18—19 अधिक रन बनाये जिसने अंतर पैदा किया। लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था क्योंकि हम कोटला की विकेट को जानते हैं। हमें अपने खेल में सुधार करना होगा। यह महत्वपूर्ण है।'' 
चाहर के बारे में आमरे ने कहा, ''उसने बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये। उसने पावरप्ले में गेंदबाजी की जिससे मुंबई अपने अनुभवी गेंदबाजों का बाद में उपयोग कर पाया। उसने शिखर (धवन) का कीमती विकेट लिया।'' 
पिच धीमा खेल रही थी लेकिन तब भी दिल्ली दो स्पिनरों के साथ उतरा जबकि मुंबई ने तीन स्पिनर उतारे। आमरे ने कहा कि पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज करने वाली टीम में वह छेड़छाड़ नहीं करना चाहते थे। 
उन्होंने कहा, ''हम इस टीम के साथ ही बने रहना चाहते थे। जैसे इशांत शर्मा ने पहले छह ओवर में अच्छी भूमिका निभायी। असल में आखिरी चार ओवरों से मैच का नक्शा बदला। अगर हमने 15 रन भी कम दिये होते तो हमारे पास मौका रहता।''

 

Latest Cricket News