A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल 2019 में लगातार दो अर्धशतक जड़ नितीश राणा ने कहा अपनी लय बरकरार रखना चाहता हूं

आईपीएल 2019 में लगातार दो अर्धशतक जड़ नितीश राणा ने कहा अपनी लय बरकरार रखना चाहता हूं

लगातार दो मैचों में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नीतिश राणा ने कहा कि वह अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

IPL 2019 | Want to remain consistent throughout season: In-form Nitish Rana vows to learn from past - India TV Hindi Image Source : IPL IPL 2019 | Want to remain consistent throughout season: In-form Nitish Rana vows to learn from past mistakes

कोलकाता। लगातार दो मैचों में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नीतिश राणा ने कहा कि वह अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। राणा ने सुनील नारायण की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 68 रन की पारी खेली। इसके बाद बुधवार को उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चौथे नंबर पर खेलते हुए 34 गेंद में 67 रन बनाये। 

इस पारी के साथ ही उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत (दो मैचों में 103 रन) को पछाड़ कर ओरेंज कैप भी हासिल की। केकेआर की किंग्स इलेवन पंजाब पर 28 रन की जीत के बाद राणा ने कहा,‘‘इस बार मैं इस पर काम करना चाहता हूं। अपने फॉर्म को टूर्नामेंट के आखिर तक बरकरार रखना चाहता हूं।’’ 

राणा के लिए पिछला घरेलू सत्र अच्छा नहीं रहा जहां उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी20 टूर्नामेंट) के 10 मैचों में महज 147 रन बनाये जबकि छह रणजी मैचों में वह 191 रन ही बना सके। 

इसके बाद उन्होनें दिनेश कार्तिक और अभिषेक नायर की सलाह पर मुंबई स्थित केकेआर अकादमी में समय बिताया। 

उन्होंने कहा,‘‘मैंने वहां बल्लेबाजी पर ज्यादा काम नहीं किया लेकिन मैंने मानसिक दृढ़ता पर काम किया। केकेआर अकादमी इस मायने में काफी मददगार रही क्योंकि मुझे अभिषेक भैया और डीके (कार्तिक) भैया के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने मुझे संदेह खत्म करने में मदद की। अब मुझे लगता है कि मैं एक बेहतर खिलाड़ी बन गया हूं।’’ 

Latest Cricket News