A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल 2020 की नीलामी होगी दिसंबर माह में, जानिए सभी टीमों के पास बचे कितने रुपये

आईपीएल 2020 की नीलामी होगी दिसंबर माह में, जानिए सभी टीमों के पास बचे कितने रुपये

हर साल अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल के लिये खिलाड़ियों की नीलामी पहली बार कोलकाता में हो रही है।

IPL Trophy- India TV Hindi Image Source : BCCI IPL Trophy

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिये खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को यहां एक बैठक में यह फैसला लिया। हर साल अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल के लिये खिलाड़ियों की नीलामी पहली बार कोलकाता में हो रही है। हालाँकि ये शहर शाहरूख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलू मैदान है। 

आईपीएल संचालन परिषद के एक सदस्य ने बैठक के बाद कहा ,‘‘ आईपीएल की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होगी। पहले यह बेंगलुरू में होती थी।’’ हर फ्रेंचाइजी को 2019 सत्र में 82 करोड़ रूपये आवंटित किये गए थे जो 2020 सत्र में बढकर प्रति टीम 85 करोड़ रूपये हो गए हैं। इसके अतिरिक्त तीन करोड़ रूपये अतिरिक्त हर टीम के पास होंगे। 

दिल्ली कैपिटल्स के पास 7.7 करोड़, राजस्थान रायल्स के पास 7.15 करोड़ और केकेआर के पास 6.05 करोड़ रूपये का बैलेंस है । 

आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले टीमों के पास शेष राशि :-

टीम  चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स किंग्स इलेवन पंजाब कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस राजस्थान रायल्स रायल चैलेंजर्स बेंगलोर सनराइजर्स हैदराबाद
बची हुयी धन राशि 3.2 करोड़ रूपये 7.7 करोड़ रूपये  3.7 करोड़ रूपये  6.05 करोड़ रूपये  3.55 करोड़ रूपये  7.15 करोड़ रूपये  1.80 करोड़ रूपये  5.30 करोड़ रूपये

 

 

 

Latest Cricket News