A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2021 : रिकी पोंटिंग ने अश्विन और अक्सर से की यह खास अपील, ऋषभ पंत के लिए कह दी यह बात

IPL 2021 : रिकी पोंटिंग ने अश्विन और अक्सर से की यह खास अपील, ऋषभ पंत के लिए कह दी यह बात

पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं। उनके नेतृत्व में टीम यूएई में खेले गए आईपीएल-13 के फाइनल तक का सफल तय किया था।

IPL 2021, Ricky Ponting, Ashwin, Rishabh Pant, DC, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@GREYMIND43 IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का यह 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा जबकि फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। शेड्यूल जारी होने के साथ ही लीग में हिस्सा लेने वाले सभी फ्रेंचाइजी अब अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है।

इसके साथ ही सभी टीमों के सपोर्ट स्टाफ भी आईपीएल के 14वें सीजन के लिए उत्साहित हैं। ऐसा ही उत्साह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग में भी देखने को मिल रहा है। पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं। उनके नेतृत्व में टीम यूएई में खेले गए आईपीएल-13 के फाइनल तक का सफल तय किया था।

यह भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, महिला क्रिकेटरों में टैमी ब्यूमोंट को मिला यह सम्मान

ऐसे में एक बार फिर से पोंटिंग अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हो गए हैं, जिसकी झलक उनके ट्वीट में देखने को मिली है। पोंटिंग ने आईपीएल के शेड्यूल को ट्वीट कर करते हुए लिखा, ''दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।''

इसके साथ ही उन्होंने टीम के अहम सदस्य अक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत को लेकर कहा, ''मुझे उम्मीद है अक्सर और अश्विन अभी कुछ और विकेट चटकाएंगे, जिस तरह से उन्होंने पिछले महीने विकेट लिए थे और ऋषभ पंत को अभी और रन बनाना है।''

यह भी पढ़ें-  Road Safety World Series : दिलशान के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को हराया

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और अक्सर पटेल ने हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। अश्विन ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 24 विकेट लिए जबकि अक्सर का यह डेब्यू सीरीज था और उन्होंने तीन मैचों में 27 विकेट झटके।

वहीं ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और सीरीज में एक शतक के साथ कई मैच जीताउ पारियां खेली।

Latest Cricket News