A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल नीलामी 2019: यहां जानिए कब, कहां देखें आईपीएल 2019 नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव

आईपीएल नीलामी 2019: यहां जानिए कब, कहां देखें आईपीएल 2019 नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव

IPL Auction 2019: आईपीएल नीलामी 2019: आईपीएल 2019 की नीलामी से जुड़ी अपडेट्स, कब, कहां व किस समय देखें नीलामी की लाइव प्रक्रिया व आइपीएल की इस नीलीमी का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर देखा जा सकता है। इसके अलावा आईपीएल प्लेयर्स लिस्ट, समय, आईपीएल टीमें, आईपीएल टाइम टेबल सभी जानकारी आप इंडिया टीवी हिंदी पर पा सकते हैं।

आईपीएल नीलामी 2019- India TV Hindi Image Source : AP आईपीएल नीलामी 2019

जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण की नीलामी जारी है जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों की बोली लगेगी। पिछले सीजन सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी जयदेव उनादकट को एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स ने भारी बोली के साथ अपने साथ जोड़ा है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 8 करोड़ 40 लाख की भारी बोली के साथ अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा कार्लोस ब्रैथवेट को केकेआर ने अपने साथ जोड़ा है। शिमरन हेटमायर को आरसीबी अपने साथ जोड़ा है। वहीं, बीते सीजन पंजाब का हिस्सा रहे हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखेंगे। एक करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे अक्षर को दिल्ली ने पांच करोड़ दिए हैं। 

इस नीलामी में इस बार इसी सत्र से घेरलू क्रिकेट में शामिल किए गए नौ नए राज्यों के खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे। इनमें अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुडुचेरी शामिल हैं। इसी साल बीसीसीआई ने इन नौ राज्यों को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी। इससे पहले, नीलामी के लिए इस बार 1003 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया था लेकिन लीग की आठ टीमों ने छंटनी करके अब 346 खिलाड़ियों की सूची आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सौंप दी है। 

इन 346 खिलाड़ियों में नौ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये हैं। इनमें ब्रैंडन मैक्लम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इंग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डी आर्की शॉर्ट शमिल हैं। भारत के जयदेव उनादकट को पिछली बार 11.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। इस बार हालांकि उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। वहीं, 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें एक भारतीय और नौ विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे खिलाड़ी हैं। 

यहां जानिए आईपीएल 2019 नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी- 

कहां होगी आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी?
आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जयपुर, राजस्थान में होगी।

कब होगी आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी?
आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को भारतीय समयानुसार दिन में 2 बजकर 30 मिनट (2:30 PM IST) से शुरू होगी। 

आईपीएल 2019 के लिए नीलामी प्रक्रिया आप टीवी पर कहां देख सकते हैं?
आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। (Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports First, Star Sports 1 Tamil, Star 1 Sports Telugu, Star Sports Select 1 and Star Sports Select 1 HD)

आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया आप ऑनलाइन लाइव कहां देख सकते हैं?
आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का ऑनलाइन लाइव प्रसारण आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

आईपीएल 2019 के लिए नीलामी में कितने खिलाड़ी शामिल हैं?
आईपीएल 2019 के लिए नीलामी में 346 खिलाड़ियों शामिल हैं। 

(with input from IANS)

Latest Cricket News