A
Hindi News खेल क्रिकेट कितने खिलाड़ियों की लगी बोली, कौन नहीं बिके, पहले दिन के ऑक्शन की हर खबर

कितने खिलाड़ियों की लगी बोली, कौन नहीं बिके, पहले दिन के ऑक्शन की हर खबर

पहले दिन सबसे ज्यादा रुपये में बिकने वाले खिलाड़ी रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स।

पहले दिन की नीलामी...- India TV Hindi पहले दिन की नीलामी पूरी हुई

आईपीएल-11 के लिए 579 खिलाड़ियों की बोली लगनी है। इस दौरान पहले दिन कुल 110 खिलाड़ियों की बोली लगी। इस दौरान 78 खिलाड़ी बिके। जिनमें से 49 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं पहले दिन 32 खिलाड़ियों को किसी ने भी नहीं खरीदा। वगीं, राइट टू मैच कार्ड के उपयोग की बात करें तो पहले दिन कुल 16 राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया गया। पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने 321.1 करोड़ रुपये खर्च किए। पहले दिन सबसे ज्यादा रुपये में बिकने वाले खिलाड़ी रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स। स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा। 

पहले दिन इन खिलाड़ियों पर हुई 'धन वर्षा': पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो बेन स्टोक्स (12.5 करोड़), के एल राहुल, मनीष पांडे (11 करोड़), क्रिस लिन (9.60 करोड़), मिचेल स्टार्क (9.40 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (9 करोड़), क्रुणाल पांड्या (8.80 करोड़), संजू सैमसन (8 करोड़), केदार जाधव (7.80 करोड़) रहे।

किस टीम के पास बचे हैं कितने पैसे: पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने काफी सोच समझकर पैसे खर्च किए। अब आपको बताते हैं कि दूसरे दिन किस फ्रेंचाइजी के पास कितने पैसे खर्च करने का मौका होगा। दूसरे दिन कोलकाता के पास (7.60 करोड़), हैदराबाद के पास (7.95 करोड़), दिल्ली के पास (12.30 करोड़), मुंबई के पास (15.80 करोड़), बेंगलुरू के पास (15.85 करोड़), चेन्नई के पास (17 करोड़), पंजाब के पास (21.90 करोड़) और राजस्थान के पास (23.50 करोड़) रुपये खर्च करने का मौका होगा।

किस टीम के पास कितने खिलाड़ी हो गए: हर टीम अपने स्क्वॉड में कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी शामिल कर सकती है। पहले दिन के बाद कोलकाता के पास (12), हैदराबाद के पास (16), दिल्ली के पास (15), मुंबई के पास (9), बेंगलुरू के पास (14), चेन्नई के पास (11), पंजाब के पास (10) और राजस्थान के पास (9) खिलाड़ी हो गए हैं।

पहले दिन इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार: पहले दिन कई बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। इनमें क्रिस गेल, जो रूट, हाशिम आमला, मार्टिन गप्टिल, मुरली विजय, जेम्स फॉक्नर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, पार्थिव पटेल, नमन ओझा, जोश हेजलवुड, मिचेल जॉनसन, लसित मलिंगा, मिचेल मैकलेनिघन, ईशांत शर्मा, टिम साऊदी, सैमु्ल बद्री, ईश सोढ़ी, एडम जंपा रहे।

पहले दिन सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैदराबाद (14) ने खरीदे। तो वहीं मुंबई की टीम ने सबसे कम (6) खिलाड़ियों को खरीदा। पहले दिन सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने वाली टीम रही कोलकाता। कोलकाता ने पहले दिन (51.4 करोड़) रुपये खर्च किए। वहीं मुंबई ने पहले दिन सबसे कम (31.2 करोड़) रुपये खर्च किए। 

Latest Cricket News