A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने की चाहत रखने वाले माइक हेसन ने दिया किंग्स इलेवन पंजाब से इस्तीफ़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने की चाहत रखने वाले माइक हेसन ने दिया किंग्स इलेवन पंजाब से इस्तीफ़ा

वह केवल 10 महीने तक पंजाब के कोच रहे और उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब विश्व कप के बाद कई अंतर्राष्ट्रीय टीमें अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही हैं। 

Mike Hesson, Coach KXIP- India TV Hindi Image Source : TWITTER:@LIONSDENKINGSXIP Mike Hesson, Coach KXIP

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्लब किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। हेसन ने गुरुवार को ट्विटर पर क्लब से अगले होने की घेषणा की। 

हेसन ने लिखा, "मैंने पंजाब फ्रेंचाइज के साथ अपने समय का काफी आनंद उठाया और मुझे कोच बनाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। हालांकि, मुझे यह दुख रहेगा कि हमने इस साल जो काम किया उसे आगे नहीं बढ़ा पाएंगे। मुझे यकीन है कि सफलता उनसे अधिक दूर नहीं है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।"

वह केवल 10 महीने तक पंजाब के कोच रहे और उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब विश्व कप के बाद कई अंतर्राष्ट्रीय टीमें अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही हैं। 

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य कोच का करार बढ़ाने से इंकार कर दिया जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने भी नए मुख्य कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं।

Latest Cricket News