A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2017: मुंबई ने दिल्ली को 14 रन से हराया

IPL 2017: मुंबई ने दिल्ली को 14 रन से हराया

मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 25वें मैच में शनिवार को दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया। दिल्ली के लिए जहां क्रिस मॉरिस ने नाबाद 52 रन बनाए वहीं मुंबई के मैक्लेनघन ने तीन विकेट लिए।

Rohit, Zaheer- India TV Hindi Rohit, Zaheer

मुंबई: मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 25वें मैच में शनिवार को दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया। दिल्ली के लिए जहां क्रिस मॉरिस ने नाबाद 52 रन बनाए वहीं  मुंबई के मैक्लेनघन ने तीन विकेट लिए। मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी थी लेकिन दिल्ली 128 रन ही बना सका और उसके 7 विकेट गिरे।

मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, कीरॉन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, हरभजन सिंह, जसप्रीत बूमरा, मैक्लेनघन, मिचल जॉन्सन।

डेहली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, तारे, कोरे एंडरसन, पैट कमिंस, रबाडा, अमित मिश्रा, ज़हीर ख़ान (कप्तान)।

लाइव अपड़ेट्स

- मुंबई ने दिल्ली को 14 रन से हराया, मॉरिस नाबाद 52

-कमिंस अगले बल्लेबाज़

-रबाडा बोल्ड, 44 रन बनाए

- दिल्ली 17 ओवर के बाद 101/6, मॉरिस 33, रबाडा 42

-मॉरिस और रबाडा के बीच 73 रन की साझेदारी हो चुकी है

-दिल्ली 13 ओवर के बाद 78/6, मॉरिस 20, रबाडा 33

-क्रिस मॉरिस अगले बल्लेबाज़, उनके साथ हैं रबाडा

-करुण नायर आउट, हार्दिक पंड्या ने बोल्ड किया

-पंत आउट, बूमरा ने कैच करवाया

-बूमरा को लगया आक्रमण पर

-रिषभ पंत अगले बल्लेबाज़

-एंडरसन आउट, मैक्लेनघन को मिली तीसरी सफलता

-कोरे एंडरसन अगले बल्लेबाज़

-श्रेयस अय्यर आउट

-श्रेयस अय्यर हैं अगले बल्लेबाज़

-सैमसन आउट, मैक्लेनघन को मिला विकेट, 9 रन बनाए

-करुण नायर अगले बल्लेबाज़

-तरे रन आउट, दिल्ली 1/1

-दिल्ली की पारी शुरु, संजू सैमसन और तरे क्रीज़ पर, बॉल मिशल ज़न्सन के हाथ में

- मुंबई  20 ओवर में 142/8

-हार्दिक पंड्या रन आउट, 24 रन बनाए

-हरभजन रन आउट

- पोलार्ड आउट

- मुंबई 17 ओवर के बाद 120/5, पोलार्ड 26, हार्दक पंड्या 13

- मुंबई 15 ओवर के बाद 105/5, पोलार्ड 19, हार्दक पंड्या 3

-मुंबई 10 ओवर के बाद , 68/4, पोलर्ड 2, कृनाल 5

-रोहित आउट, पांच रन बनाए, मिश्रा को मिली सफलता

-पोलार्ड अगले बल्लेबाज़

-राणा आउट, कमिंस ने कैच करवाया, 8 रन बनाए

-कप्तान रोहित शर्मा आए हैं बैटिंग करने

-बटलर आउट, सैमसन के डायरेक्ट थ्रो से रन आउट, 28 रन बनाए

-नीतीश राणा अगले बल्लेबाज़

-पार्थिव पटेल आउट, रबाडा ने किया बोल्ड, 8 रन बनाए, मुंबई 37/1

​- मुंबई 1 ओवर के बाद 8/0, पार्थिव 1, बटलर 1

Latest Cricket News