A
Hindi News खेल क्रिकेट ईरानी कप: शेष भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

ईरानी कप: शेष भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

शेष भारत की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है जबकि फैज फजल विदर्भ के कप्तान हैं।

<p>ईरानी कप: शेष भारत ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ईरानी कप: शेष भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

नागपुर: विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर मंगलवार को शुरू हुए ईरानी कप मुकाबले में शेष भारत एकादश टीम ने इस साल के रणजी चैम्पियन विदर्भ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। शेष भारत की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है जबकि फैज फजल विदर्भ के कप्तान हैं। विदर्भ ने इस साल रणजी ट्राफी फाइनल में सौराष्ट्र को हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है।

विदर्भ ने बीते साल भी यह खिताब जीता था। उस साल शेष भारत के साथ उसका ईरानी कप मुकाबला बेनतीजा समाप्त हुआ था।

ईरानी कप का आयोजन 1959-60 सीजन से हो रहा है। रणजी ट्राफी के आयोजन के 25 साल पूरे होने पर इसकी शुरुआत हुई थी। घरेलू सीजन के अंत में होने वाले इस मुकाबले में मौजूदा रणजी चैम्पियन टीम को शेष भारत एकादश टीम का सामना करना होता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व पदाधिकारी जेआर ईरानी के नाम पर आयोजित होने वाले इस टूनार्मेंट का नाम ईरानी ट्रॉफी हुआ करता था लेकिन अब इसका नाम बदलकर ईरानी कप कर दिया गया है।

Latest Cricket News