A
Hindi News खेल क्रिकेट इरफान पठान ने बनाया एक अनोखा भारतीय प्लेइंग XI, गंभीर, सहवाग और लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को मिली जगह

इरफान पठान ने बनाया एक अनोखा भारतीय प्लेइंग XI, गंभीर, सहवाग और लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को मिली जगह

पठान ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को शामिल किया। इसके बाद तीसरे नंबर के लिए उन्होंने राहुल द्रविड़ और वहीं चौथे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण को रखा है। पांचवें नंबर के लिए उन्होंने टीम में युवराज सिंह को शामिल किया।

Irfan Pathan, MS Dhoni retirement, Suresh Raina retirement, Farewell XI, Suresh raina, Suresh Raina - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virendra sehwag, irfan pathan and VVS Laxam 

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फेयरवेल न पाने वाले भारतीय खिलाड़ियों का मौजूदा क्रिकेट टीम के साथ एक मैच आयोजित कराने का रोचक आइडिया दिया है। पठान ने ऐसे समय में यह सुझाव दिया है जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए फेयरवेल मैच की बातचीत कही जा रही है। धोनी ने पिछले शनिवार को ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

पठान ने ट्विटर पर बल्लेबाजी क्रम के अनुसार पूर्व खिलाड़ियों के लिस्ट की एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।

उन्होंने कहा, बहुत से लोग संन्यास ले चुके उन खिलाड़ियों के लिए फेयरवेल मैच के बारे में बातें कर रहे हैं, जिन्हें अच्छी तरह से विदाई नहीं मिली। क्यों न एक चैरिटी मैच खेला जाए जिसमें बिना फेयरवेल मैच खेले रिटायर्ड हुए हुए खिलाड़ियों का सामना वर्तमान की विराट कोहली की टीम से हो।

पठान ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को शामिल किया। इसके बाद तीसरे नंबर के लिए उन्होंने राहुल द्रविड़ और वहीं चौथे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण को रखा है। पांचवें नंबर के लिए उन्होंने टीम में युवराज सिंह को शामिल किया।

पठान ने अपनी इस टीम में छठे स्थान के लिए सुरेश रैना को जबकि धोनी को सातवें स्थान पर रखा। उन्होंने खुद को भी टीम में शामिल किया है।

वह टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हैं तो वहीं दो अन्य तेज गेंदबाज के तौर पर अजीत अगरकर और जहीर खान हैं। टीम में स्पिनर के तौर पर उन्होंने प्रज्ञान ओझा को शामिल किया है।

Latest Cricket News