A
Hindi News खेल क्रिकेट 9 साल बाद कराची में खेला जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बड़ा फाइनल

9 साल बाद कराची में खेला जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बड़ा फाइनल

कराची में फरवरी 2009 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के बाद इस स्तर पर यह पहला मैच है।

<p>कराची स्टेडियम</p>- India TV Hindi कराची स्टेडियम

कराची: पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में नौ साल में पहली बार बड़े पैमाने पर क्रिकेट होगा जब नेशनल स्टेडियम पर पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल खेला जायेगा। इस्लामाबाद युनाइटेड और पिछले साल के चैम्पियन पेशावर जलमी के बीच टी20 फाइनल के लिये 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। कराची में फरवरी 2009 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के बाद इस स्तर पर यह पहला मैच है। 

इसी दौरे पर लाहौर में श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकवादी हमला हुआ था। तीन मार्च को हुए उस हमले में पाकिस्तान के छह पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे जबकि श्रीलंका के छह क्रिकेटर घायल हुए थे। 

उसके बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने घरेलू मैच यूएई में खेलता आया है।

Latest Cricket News