A
Hindi News खेल क्रिकेट इयान चैपल ने की इस शॉट को बैन करने की मांग कहा, गेंदबाज को करना चाहिए शिकायत

इयान चैपल ने की इस शॉट को बैन करने की मांग कहा, गेंदबाज को करना चाहिए शिकायत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर ने कई बार स्विच हिट का इस्तेमाल किया। 

Glenn Maxwell, Maxwell hitting, Maxwell, Maxwell vs India, switch hit, Ian Chappell, india vs austra- India TV Hindi Image Source : TWITTER Ian Chappell and Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने आईसीसी को ‘स्विच हिटिंग’ पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव देते हुए कहा है कि यह शॉट गेंदबाज और फील्डिंग कर रही टीम के लिये ‘सर्वथा अनुचित’ है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर ने कई बार स्विच हिट का इस्तेमाल किया। 

इसमें गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही दाहिने हाथ का बल्लेबाज बायें हाथ में बल्ला थाम लेता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसे काफी आसानी से कर लेते हैं । चैपल ने ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोटर्स ’ से कहा ,‘‘ मैक्सवेल और वॉर्नर ने दूसरे मैच में कई ऐसे शॉट लगाये। अगर कोई बल्लेबाज गेंद पड़ने से पहले अपना हाथ या पैर बदल लेता है तो यह अवैध शॉट होना चाहिये ।’’ 

चैपल ने कहा कि अगर बल्लेबाज पहले ही सूचित कर देता है तो यह शॉट ठीक है वरना यह अनुचित है। उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह कैसी गेंद डालेगा लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड लगता है और फिर अचानक वह बायें हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है ।’’ 

उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता कि गेंदबाज इसकी शिकायत क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रशासकों को इस पर रोक लगानी चाहिये।

Latest Cricket News