A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन, कोहली और रोहित में कौन है 'वनडे किंग', जाफर ने बताया नाम

सचिन, कोहली और रोहित में कौन है 'वनडे किंग', जाफर ने बताया नाम

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर अपने संन्यास की घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। रिटायरमेंट के बाद से ही जाफर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और क्रिकेट के बारे में अपने विचार लगातार साझा कर रहे हैं।

<p>सचिन, कोहली और रोहित...- India TV Hindi Image Source : GETTY सचिन, कोहली और रोहित में कौन है 'वनडे किंग', जाफर ने बताया नाम

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर अपने संन्यास की घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। रिटायरमेंट के बाद से ही जाफर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और क्रिकेट के बारे में अपने विचार लगातार साझा कर रहे हैं। हाल ही में, वसीम जाफ़र ने भारत के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को लेकर अपनी राय दी है।

भारत के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के शानदार क्रिकेटरों की बात की जाए तो सबसे पहले जेहन में सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। वहीं, मौजूदा समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा सफेद बॉल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की रेस में सबसे आगे हैं।

हाल ही में उत्तराखंड रणजी टीम के कप्तान नियुक्त हुए वसीम जाफर से जब सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लिया।

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 100 शतक के सबसे करीब हैं। कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं। यह नहीं, कोहली 248 वनडे में 11,867 रन बना चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो, वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन के नाम 463 मैचों में 18,426 रन दर्ज हैं, जिसमें 49 शतक शामिल हैं। वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं।

इस दोनों के अलावा की तरह ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी वनडे के शानदार खिलाड़ी हैं। रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। रोहित 224 वनडे मैचों में 9,115 रन बनाए हैं। साल 2019 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में उन्होंने पांच शतक बनाए थे और तेंदुलकर के 6 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

Latest Cricket News