A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019 में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित होंगे: सचिन तेंदुलकर

विश्व कप 2019 में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित होंगे: सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्हें विश्व कप के लिए अहम खिलाड़ी करार दिया।

Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्हें विश्व कप में भारत का सबसे अहम खिलाड़ी करार दिया। स्पोर्टस्टार से बातचीत में तेंदुलकर ने कहा, 'मैं बुमराह की सफलता से हैरान नहीं हूं। मैंने उनके साथ समय बिताया है और उन्हें सीखते और खुद में सुधार करते देखा है। मैं हमेशा से जानता था कि ये कुछ ही समय की बात है जब वो बल्लेबाजों के लिए खतरा बनेंगे। मैंने उन्हें बेहद करीब से देखा है। साल 2015 में मैंने उन्हें जंग जीतते देखा है। केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे और मैंने कहा था कि बुमराह जरूर अपनी छाप छोड़ेंगे और उन्होंने कर दिखाया था।'

तेंदुलकर के मुताबिक बुमराह का लगातार अच्छी लाइन-लेंथ में गेंदबाजी करना और चकमा देना बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना मुश्किल बनाता है। तेंदुलकर ने कहा, 'उनका ऐक्शन, बल्लेबाजों को चकमा देने की कला और लगातार विकेट लेना उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाता है। बुमराह जानते हैं कि उन्हें अपनी रणनीति को कैसे अमल में लाना है। विश्व कप में बुमराह विरोधी बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा और भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा हथियार साबित होंगे।'

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ऋषभ पंत की काबिलियत से भी खासा प्रभावित दिखे। तेंदुलकर ने कहा, 'ऋषभ पंत का भविष्य उज्ज्वल है। लेकिन उन्हें समझदारी से काम लेना होगा। अगर वो अपना ध्यान सही दिशा में रख सके तो वो लंबा खेल सकते हैं। मुझे उनका निडर होकर क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है।'

आपको बता दें कि सचिन ने भारत को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार भी बताया है। साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जाएगा। इस बार के विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और भारत अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगा।

Latest Cricket News