A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप से पाकिस्तान को बैन करने का प्लान बना रही बीसीसीआई, बौखलाए मियांदाद ने दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड कप से पाकिस्तान को बैन करने का प्लान बना रही बीसीसीआई, बौखलाए मियांदाद ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले विश्व कप के ग्रुप चरण में 16 जून को भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना है।

वर्ल्ड कप से पाकिस्तान को बैन करने का प्लान बना रही बीसीसीआई, बौखलाए मियांदाद ने दिया बड़ा बयान- India TV Hindi Image Source : @ITSJAVEDMIANDAD/FACEBOOK वर्ल्ड कप से पाकिस्तान को बैन करने का प्लान बना रही बीसीसीआई, बौखलाए मियांदाद ने दिया बड़ा बयान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने इंग्लैंड में खेले जाने वाल विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना की है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने शुक्रवार को मियांदाद के हवाले से कहा, "ऐसी कोई संभावना नहीं है कि आईसीसी इस मामले पर बीसीसीआई की बात सुने क्योंकि आईसीसी का संविधान उसके हर सदस्य को हिस्सा लेने का अधिकार देता है।"

मीडिया में फैली खबरों के अनुसार, बीसीसीआई विश्व कप में पाकिस्तान को भाग लेने से रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुरोध करने की योजना बना रहा है। इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले विश्व कप के ग्रुप चरण में 16 जून को भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना है। 

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद से बीसीसीआई के कई पूर्व अधिकारी पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। इस हमले में 40 से ज्यादा जवानों शहीद हो गए थे।

Latest Cricket News