A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं जो बर्न्स

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं जो बर्न्स

बर्न्स ने कहा है कि वे इस तरह की सीरीज में खेलना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। भारत को इस साल दिसंबर-जनवरी में चार टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

Joe Burns, top news, cricket, India tour of Australia- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Joe Burns

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज जो बर्न्स चाहते हैं कि भारत के खिलाफ इस साल होने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन हो जिससे कि वह अपने उतार-चढ़ाव भरे करियर को स्थिरता दे सकें। बर्न्स ने कहा है कि वे इस तरह की सीरीज में खेलना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। भारत को इस साल दिसंबर-जनवरी में चार टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण हालांकि इस सीरीज को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इस महामारी के कारण दुनिया भर में 250000 से अधिक लोगों की जान गई है। बर्न्स ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कहा, ‘‘बेशक उनकी टीम विश्व स्तरीय है। मुझे लगता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबले को देखना और खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने विशाखापट्टनम गैस दुर्घटना पर जताया शोक, किया ये भावुक ट्वीट

उन्होंने कहा, ‘‘आप विश्व रैंकिंग देखिए, वे नंबर एक थे और अब हम नंबर एक हो गए हैं इसलिए मुझे पता है कि सभी को इस सीरीज का इंतजार है और एक खिलाड़ी के रूप में आप इस तरह की सीरीज में खेलना चाहते हो और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो।’’ 

कोरोना वायरस के कारण टी20 विश्व कप पर भी सवालिया निशान लग गया है जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वित्तीय संकट में है और अपने खर्चे में कमी ला रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 80 प्रति कर्मचारियों को जून के अंत तक सिर्फ 20 प्रतिशत वेतन देने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें- 2007 टी20 वर्ल्ड कप में दर्शकों का सपोर्ट देखकर हैरान थे रोहित शर्मा, अब किया खुलासा

इस तरह की भी अटकलें हैं कि शेफील्ड शील्ड के 2020-21 सत्र में मैचों की संख्या कम की जा सकती है जिससे कि खर्चे कम हो। बर्न्स ने हालांकि उम्मीद जताई कि इस शेफील्ड शील्ड से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। 

इस ओपनर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मुझे यह तथ्य पसंद है कि हमारी फर्स्ट क्लास प्रणाली काफी मजबूत है। 10 मैच जहां आप सभी के खिलाफ दो-दो बार खेलते हो। इससे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हमारी टेस्ट टीम में आते हैं। आप नहीं चाहते कि इसमें बदलाव हो।’’ 

Latest Cricket News