A
Hindi News खेल क्रिकेट जोस बटलर ने विश्व कप फाइनल की अपनी शर्ट से अस्पताल के लिये जुटाए 65,000 पौंड

जोस बटलर ने विश्व कप फाइनल की अपनी शर्ट से अस्पताल के लिये जुटाए 65,000 पौंड

बटलर ने यह शर्ट पिछले साल लार्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गये फाइनल के दौरान पहनी थी।

Jos Butler, Coronavirus, Covid- 19, World Cup, World Cup Final shirt - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jos Buttler 

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहली गयी शर्ट की नीलामी से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये 65,000 पौंड (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक की धनराशि जुटायी। 

बटलर ने यह शर्ट पिछले साल लार्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गये फाइनल के दौरान पहनी थी। 

उन्होंने यह धनराशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिये जुटायी। इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट करने और मैच में पहले अर्धशतक जड़ने वाले बटलर ने एक सप्ताह पहले ईबे पर यह शर्ट नीलामी के लिये रखी थी।

इसकी नीलामी जब मंगलवार को बंद की गयी तो तब तक इसके लिये 82 बोलियां लगी थी जिसमें विजेता को 65,100 पौंड का भुगतान करना होगा। 

Latest Cricket News