A
Hindi News खेल क्रिकेट तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं होगा बदलाव: जस्टिन लैंगर

तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं होगा बदलाव: जस्टिन लैंगर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरेगी। 

English,New Zealand,Australia,ICC Test Championship- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Justin Langer

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये टीम में बदलाव की संभावना नहीं है हालांकि मेजबान टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है। लैंगर ने कहा ,‘‘ बदलाव करना मुश्किल होगा। हमें इंतजार करना होगा। अगले दो दिन में पता चलेगा कि विकेट कैसा है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों टेस्ट चार दिन के भीतर ही जीत लिये। स्पिनरों की मददगार सिडनी की पिच पर नाथन लियोन के बैकअप के तौर पर स्वेपसन को उतारा जा सकता है। इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और साथी खिलाड़ी हेनरी निशोल्स फ्लू के कारण अभ्यास नहीं कर सके। 

टीम अधिकारियों ने हालांकि कहा कि वे शुक्रवार तक फिट हो जायेंगे । 

टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचो की सीरीज भी खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 13 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जबकि दूसरा वनडे मैच 15 जनवरी को खेला जाना है।

वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 20 जनवरी को होबार्ट में खेला जाना है।

Latest Cricket News