A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup : रबाडा ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज

T20 World Cup : रबाडा ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज

शारजाह में खेले गए ICC T20 वर्ल्ड कप के 39वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए इतिहास रच दिया।

<p>T20 World Cup : रबाडा ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 World Cup : रबाडा ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज

शारजाह में खेले गए ICC T20 वर्ल्ड कप के 39वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया। इसके साथ ही रबाडा मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा और आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने लगातार 3 गेंदों पर तीन विकेट लेने का कमाल किया था।

रबाडा T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। रबाडा के अलावा T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेदंबाजों में वनिंदु हसरंगा, कर्टिस कैंफर और ब्रेट ली शामिल हैं। ब्रेट ली ने 2007 T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। 

इंग्लैंड के खिलाफ रबाडा ने अपने पहले तीन ओवर में 45 रन लुटाये लेकिन जब इंग्लिश टीम को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे तब उन्होंने पहली तीन गेंदों पर क्रिस वोक्स, इयोन मोर्गन और क्रिस जोर्डन को आउट करके इतिहास रच दिया।

Latest Cricket News