A
Hindi News खेल क्रिकेट कोविड-19 : कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ देगा एक करोड़ रूपये की मदद

कोविड-19 : कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ देगा एक करोड़ रूपये की मदद

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये 50-50 लाख रूपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देगा।

<p>कोविड-19 : कर्नाटक...- India TV Hindi Image Source : KSCA कोविड-19 : कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ देगा एक करोड़ रूपये की मदद

नई दिल्ली। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये 50-50 लाख रूपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देगा।

केएससीए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘केएससीए बीसीसीआई के जरिये प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष में 50 लाख रूपये और मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार राज्य राहत कोष में 50 लाख रूपये का योगदान करना चाहता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दान केंद्र और राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने तथा कोविड-19 से निपटने के लिये अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में योगदान देने के लिये है। हम अन्य जरूरी सहयोग मुहैया कराने के लिये भी प्रतिबद्ध हैं।’’

बीसीसीआई ने शनिवार को 51 करोड़ रूपये का दान दिया था। केएससीए के अलावा कुछ अन्य राज्य संघों जैसे बंगाल क्रिकेट संघ, मुंबई क्रिकेट संघ और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी मदद दी है।

Latest Cricket News