A
Hindi News खेल क्रिकेट पहले ही मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद भी टीम इंडिया से बाहर हुए इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

पहले ही मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद भी टीम इंडिया से बाहर हुए इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

एक टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद ये बल्लेबाज अगले कुछ मैचों में फ्लॉप रहा। जिसके बाद इसे टीम से अपनी जगह खोनी पड़ी।

करुण नायर और मुरली...- India TV Hindi करुण नायर और मुरली विजय

नयी दिल्ली: एक समय उभरते हुए खिलाड़ियों में शामिल करूण नायर को 12 महीने में ही अनुभव हो गया कि खेल में कितना उतार चढ़ाव आ सकता है। दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहारा शतक जड़कर नायर ने सुर्खियां बटोरी थी लेकिन दिसंबर 2017 तक वह किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल नहीं थे। 

नायर की नजरें अब चोटिल आर विनय कुमार की गैरमौजूदगी में कर्नाटक को विजय हजारे ट्राफी का खिताब दिलाने पर टिकी हैं जिसे कल क्वार्टर फाइनल में हैदराबाद से फिरोजशाह कोटला पर भिड़ना है। 

तिहरे शतक के बाद के जीवन के बारे में पूछने पर नायर ने कहा,‘‘पिछले एक साल ने मुझे सब कुछ दिखा दिया। यह मुझे आसमान पर ले गया और फिर धरती पर पटक दिया।’’ 

फिर क्या सब सीखा यह पूछने पर नायर ने कहा,‘‘इसने मुझे सिखाया कि भावनात्मक रूप से स्थिर रहो। जब आप शीर्ष पर हो तो ऊंचे नहीं उड़ सकते क्योंकि आप कभी भी नीचे गिर सकते हो। आपको समान व्यक्ति रहना होगा। एक साल में ही इसने मुझे मेरे जीवन में सब कुछ दिखा दिया।’’ 

Latest Cricket News