A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: केदार जाधव का कंधा चोटिल, आईपीएल प्लेऑफ में खेलने की संभावना कम

IPL 2019: केदार जाधव का कंधा चोटिल, आईपीएल प्लेऑफ में खेलने की संभावना कम

विश्व कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में जगह बनाने वाले हरफनमौना खिलाड़ी केदार जाधव का कंधा रविवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान चोटिल हो गया।

IPL 2019: केदार जाधव का कंधा चोटिल, आईपीएल प्लेऑफ में खेलने की संभावना कम - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IPL 2019: केदार जाधव का कंधा चोटिल, आईपीएल प्लेऑफ में खेलने की संभावना कम   

मोहाली। विश्व कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में जगह बनाने वाले हरफनमौना खिलाड़ी केदार जाधव का कंधा रविवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान चोटिल हो गया। चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि प्लेऑफ में उनके खेलने की संभावना काफी कम है। 

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में फ्लेमिंग से जब केदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘उनका एक्स-रे और स्कैन कल होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम उनके लिए सकारात्मक सोच रहे है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें फिर से इस सत्र में देखेंगे। वह असहज महसूस कर रहे है लेकिन हमें सही स्थिति का कल ही पता चलेगा। उम्मीद है ज्यादा गंभीर मामला नहीं हो लेकिन वह ठीक नहीं लग रहे है।’’ 

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा आईपीएल सत्र में केदार मैदान पर नहीं दिखेंगे क्योंकि बीसीसीआई का निर्देश है कि विश्व कप के लिए चुने गये खिलाड़ियों की चोट को पूरी गंभीरता से ली जाए। 

विश्व कप में भारत का अभियान शुरू होने में एक महीने का समय बचा है और बीसीसीआई महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी जो कप्तान विराट कोहली की टीम के अहम सदस्य है। 

जाधव को यह चोट चेन्नई की गेंदबाजी के दौरान 14वें ओवर में लगी। ड्वेन ब्रावो के ओवर वह रविन्द्र जडेजा के थ्रो को सीमा रेखा के पास रोकने की कोशिश में चोटिल हो गये। इसके बाद वह दर्द से परेशान दिखे और टीम के फिजियो टॉमी सिमसेक के साथ मैदान से बाहर चले गये। इसके बाद वह मैदान पर नहीं उतरे और उनके स्थान पर मुरली विजय ने क्षेत्ररक्षण किया। 

Latest Cricket News