A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs WI : इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट पर भड़के केविन पीटरसन, जो डेनली का किया समर्थन

ENG vs WI : इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट पर भड़के केविन पीटरसन, जो डेनली का किया समर्थन

इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट खेलने वाले 34 साल के डेनली ने साउथम्पटन में पहले टेस्ट में 18 और 29 रन बनाये थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

Kevin Pietersen, Joe Denly, Joe Root, Ben Stoes, ECB, England, England vs West Indies, ENG vs WI, Ma- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Kevin Pietersen

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि जो डेनली के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ और इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद जिस तरह से टीम से बाहर किया गया वह ‘वास्तव में काफी दुखद’ है। इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट खेलने वाले 34 साल के डेनली ने साउथम्पटन में पहले टेस्ट में 18 और 29 रन बनाये थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। 

इंग्लैंड के खेमे से ऐसी खबरें आयी कि टीम प्रबंधन द्वारा उन्हें लगातार 100 गेंद खेलने के लिए कहा जाता था। पीटरसन ने ‘बेटवे’ पर लिखा, ‘‘ डेनली के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, खासकर टीम प्रबंधन द्वारा 100 गेंद खेलने के लिए कहा जाना काफी दुखद है।’’ 

इंग्लैंड के लिए 47.28 की औसत से 8181 रन बनाने वाले पीटरसन ने कहा, ‘‘ मैंने डेनली को बिग बैश (ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग) टूर्नामेंट में दो सत्र पहले देखा था। वह मैदान में आते ही बड़े शॉट खेलने लगता था। मेरी टीम मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी उनका यह हाल देख कर आश्चर्यचकित हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड के लिए भी उसके साथ खेला हूं। वह आक्रामक बल्लेबाज है और उसके पास हर तरह के शॉट हैं।’’ 

पीटरसन ने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि उसे खुल कर खेलने की छूट मिले। वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो फिर टेस्ट टीम से उसकी छुट्टी करिये लेकिन 100 गेंद खेलने के लिए कहना और ऐसा नहीं करने पर टीम से बाहर करना दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ 

Latest Cricket News