A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया

टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया

उन्होंने कहा,‘‘आईपीएल में खेलने से काफी अनुभव मिलता है। आपको अपने खेल में ज्यादा बदलाव नहीं करने होते।’’

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE भारतीय टीम

लखनऊ: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में नयी गेंद संभालने वाले युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारियां पसंद है और दबाव में उनका प्रदर्शन कभी खराब नहीं होता। खलील ने शाइ होप और शिमरोन हेटमेयर के रूप में दो शुरूआती विकेट लेकर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया। उन्होंने कहा,‘‘मुझ पर ज्यादा जिम्मेदारी थी क्योंकि मैं नयी गेंद से गेंदबाजी कर रहा था। मुझे जिम्मेदारियां पसंद है। जब मैं छोटा था तब हमेशा भारत के लिये खेलने का सपना देखता था। अब मेरा सपना पूरा हो गया है। अगर मैं दबाव लूंगा तो अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सकूंगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘मेरा लक्ष्य भारत के लिये अच्छा खेलना है जिसके लिये मुझे अपने खेल का लुत्फ उठाना होगा। मुझे अपनी क्षमता पर यकीन है। अगर आप खेल का मजा लेते हैं तो अच्छे प्रदर्शन की भूख बढती जाती है।’’ 

खलील ने अपनी सफलता का श्रेय आईपीएल में अंतर्राष्ट्रीय सितारों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अनुभव को दिया। उन्होंने कहा,‘‘आईपीएल में खेलने से काफी अनुभव मिलता है। आपको अपने खेल में ज्यादा बदलाव नहीं करने होते।’’

Latest Cricket News