A
Hindi News खेल क्रिकेट SL v WI: पोलार्ड 500 T20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने, गेल के बाद किया ये बड़ा कारनामा

SL v WI: पोलार्ड 500 T20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने, गेल के बाद किया ये बड़ा कारनामा

वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I मैच में उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया है। पोलार्ड 500 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

<p>SL v WI: पोलार्ड 500 T20 मैच...- India TV Hindi Image Source : PTI SL v WI: पोलार्ड 500 T20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने, गेल के बाद किया ये बड़ा कारनामा

वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I मैच में उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया है। पोलार्ड 500 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसमें 71 T20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। इस मैच से पहले पोलार्ड को उनकी टीम के साथियों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस दौरान टीम के कोच ने पोलार्ड को एक विशेष जर्सी भेंट की जिस पर उनके नाम के साथ 500 लिखा था।

दुनिया में सबसे ज्यादा  T20 मैच खेलने के मामलें में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही ड्वायन ब्रावो हैं जिन्होंने अभी तक 454 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल हैं। गेल ने कुल 404 टी-20 मैच खेले हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक 382 T20 मैच के साथ चौथे नंबर पर जबकि न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम 5वें स्थान पर हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I मैच में कप्तान पोलार्ड ने 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन की तूफानी पारी खेली। इसी के साथ कायरन पोलार्ड T20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। गेल ने 404 मैचों में 13296 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News