A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने को तैयार कीवी स्पिनर

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने को तैयार कीवी स्पिनर

आत्मविश्वास से भरे न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व टी20 में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में अपने स्पिनरों मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

mitchell santner- India TV Hindi mitchell santner

नई दिल्ली: आत्मविश्वास से भरे न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व टी20 में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में अपने स्पिनरों मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में विरोधी टीमों को काफी परेशान किया है।

कागजों पर न्यूजीलैंड को 2010 के चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब तक कोई विश्व खिताब जीतने में नाकाम रही न्यूजीलैंड की जीत दिवंगत मार्टिन क्रो को मौजूदा टीम के मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर और ग्रांट इलियट जैसे खिलाड़ियों की श्रद्धांजलि होगी जिनके इस पूर्व कप्तान से करीबी संबंध रहे हैं।

केन विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड के पास प्रभावी कप्तान है जो हालात से सामंजस्य बैठाने और स्थिति की जरूरत के मुताबिक बदलाव करने को तैयार हैं और यही कारण है कि टीम अपने सभी ग्रुप मैच जीतने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने प्रभावी प्रदर्शन किया है और उनकी 83 रन की पारी की बदौलत टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकार्ड 230 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।

जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ आक्रामक अर्धशतक जड़ा जबकि क्रिस जोर्डन और बेन स्टोक्स ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है। न्यूजीलैंड के हीरो हालांकि बायें हाथ के स्पिनर सेंटनर और लेग स्पिनर सोढ़ी रहे हैं। सेंटनर ने 15 ओवर में 86 रन खर्च करके अब तक नौ विकेट हासिल किए हैं जबकि सोढ़ी ने 15.4 ओवर में सिर्फ 78 रन खर्च करके आठ विकेट चटकाए हैं।

आलराउंडर ग्रांट इलियट और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनाघन ने भी क्रमश: तीन और चार विकेट हासिल करके अच्छा सहयोग दिया है जिससे टीम चार मैचों में से तीन बार प्रतिद्वंद्वी टीम को आल आउट करने में सफल रही है।

न्यूजीलैंड ने चार अलग अलग मैदानों पर जीत दर्ज की है। नागपुर की स्पिन की अनुकूल पिच पर उसने भारत को 47 रन से हराया जबकि धर्मशाला में टीम ने आस्ट्रेलिया को आठ रन से शिकस्त दी। मोहाली में बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर पाकिस्तान को 22 रन से हराने के बाद न्यूजीलैंड ने कोलकाता में बांग्लादेश को 75 रन से रौंदा। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी जैसे दो शीर्ष तेज गेंदबाजों को अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है।

Latest Cricket News