A
Hindi News खेल क्रिकेट कन्नड़ में बातचीत कर राहुल-पांडे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में की शतकीय साझेदारी

कन्नड़ में बातचीत कर राहुल-पांडे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में की शतकीय साझेदारी

मैच के प्रसारण के दौरान ‘बारथीरा’ (क्या तुम आओगे), ‘ओडी ओडी बा’ (आओ दौड़ो), ‘बेडा बेडा’ (नहीं नहीं) और ‘बा बा’ (आ जाओ) जैसे शब्द सुनाई दिए जिन्हें सुनकर दुनिया भर के कन्नड़ भाषी काफी खुश होंगे। 

KL Rahul Manish Pandey- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul Manish Pandey 100-run partnership in third ODI against New Zealand by Talking in Kannada

बेंगलुरू। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कर्नाटक के दो खिलाड़ियों लोकेश राहुल और मनीष पांडे ने बल्लेबाजी करते हुए कन्नड़ में बात की जिससे राज्य के क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं। माउंट मोनगानुई में खेल के अहम पड़ाव के दौरान मैदान पर लगे माइक के जरिए राहुल और पांडे की बातों का प्रसारण हुआ। भारत यह मैच हार गया।

मैच के प्रसारण के दौरान ‘बारथीरा’ (क्या तुम आओगे), ‘ओडी ओडी बा’ (आओ दौड़ो), ‘बेडा बेडा’ (नहीं नहीं) और ‘बा बा’ (आ जाओ) जैसे शब्द सुनाई दिए जिन्हें सुनकर दुनिया भर के कन्नड़ भाषी काफी खुश होंगे। राहुल ने 112 जबकि पांडे ने 42 रन की पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 107 रन जोड़े जिससे भारत सात विकेट पर 296 रन बनाने में सफल रहा। 

पांडे ने अपनी स्कूल शिक्षा बेंगलुरू में हासिल की जबकि राहुल का परिवार राज्य के तुमाकुरु का रहने वाला है। राहुल ने बाद में अपनी उच्च शिक्षा यहां जैन विश्वविद्यालय से प्राप्त की। न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

Latest Cricket News