A
Hindi News खेल क्रिकेट जानिए कौन है पाकिस्तान का सबसे महान बल्लेबाज, इंजमाम उल हक़ ने बताया नाम और वजह

जानिए कौन है पाकिस्तान का सबसे महान बल्लेबाज, इंजमाम उल हक़ ने बताया नाम और वजह

पाकिस्तान के मियांदाद को उनकी आक्रामक बैटिंग के लिए जाना जाता था और इंजमाम के मुताबिक मियांदाद ने बैटिंग की कला को सबसे अच्छे तरीके से परिभाषित किया।

Inzamam ul Haq- India TV Hindi Image Source : TWITTER/PCB Inzamam ul Haq

क्रिकेट जगत में अक्सर दिग्गज अपने-अपने अनुसार महानतम बल्लेबाजों का नाम बताया करते हैं। जिस कड़ी में अब पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम बताया है। इसमें उन्होंने पूरी दुनिया के नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट में अभी तक के सबसे महानतम बल्लेबाज का जिक्र किया है।  

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, उनकी तारीफ करते हुए इंजमाम ने कहा, 'मैं एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहा हूं जो जब मैं क्रिकेट खेल रहा था, तो सभी बल्लेबाजों का हीरो था। मैं जावेज मियांदाद की बात कर रहा हूं। वह पाकिस्तान से निकले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, कम से कम बल्लेबाजी के मामले में। मैं उनके साथ चार-पांच साल खिलाड़ी और फिर कोच के तौर पर खेला। उन्हें खुद पर बहुत भरोसा था, जिसने उन्हें इतना महान बनाया।'

गौरतलब है की जावेज मियांदाद पाकिस्तान की 1992 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा थे। जिसके आधार पर इंजमाम ने एक यूट्यूब चैनल पर इस बात का खुलासा किया।  

इंजमाम ने कहा, 'मैंने एक बार मुश्ताक मोहम्मद से बात की थी, उन्होंने बताया था कि जब वे ऑस्ट्रेलिया गए थे तो मियांदाद युवा थे, जहां बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने में डरते थे, लेकिन मियांदाद हमेशा बैटिंग के लिए जाने को आतुर रहते थे और उनका रवैया निर्भीक था। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिलाफ भी स्लेजिंग करते थे। आमतौर पर गेंदबाज बल्लेबाजों की लय बिगाड़ने के लिए उनके खिलाफ स्लेजिंग करते थे, लेकिन मियांदाद ने इसे उलट दिया। वह बड़े मैचों के खिलाड़ी थे और हर मौके पर प्रदर्शन किया। उन्होंने समझ भरी पारी खेलते समय खिलाड़ियों को कभी ये नहीं पता चलने दिया कि स्थिति कितनी गंभीर है।'

बता दे कि पाकिस्तान के मियांदाद को उनकी आक्रामक बैटिंग के लिए जाना जाता था और इंजमाम के मुताबिक मियांदाद ने बैटिंग की कला को सबसे अच्छे तरीके से परिभाषित किया।

इंजमाम ने अंत में कहा, 'मैंने दुनिया भर में क्रिकेट खेला और मेरे ख्याल से जावेद भाई ने बैटिंग की कला को सबसे अच्छे से परिभाषित किया। उन्हें बाकी सबकी तरह तकनीक में रुचि नहीं थी। वह बल्लेबाजों को ये सिखाते थे कि रन कैसे बनाना है। ये उनकी कोचिंग थी। दुनिया के सभी महान बल्लेबाज तकनीक के बजाय रन बनाने को लेकर ज्यादा चिंतित रहे हैं।'

Latest Cricket News