A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व क्रिकेटर ने T20I में कोहली की जगह रोहित को कप्तान बनाए जाने का किया समर्थन

पूर्व क्रिकेटर ने T20I में कोहली की जगह रोहित को कप्तान बनाए जाने का किया समर्थन

पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने भारतीय टीम में कप्तानी को विभाजित करने का समर्थन किया है। वासन का मानना है कि वर्तमान कप्तान विराट कोहली के कंधों से भार को कम करने के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तान की जम्मेदारी संभालनी चाहिए।

<p>पूर्व क्रिकेटर ने T20I...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पूर्व क्रिकेटर ने T20I में कोहली की जगह रोहित को कप्तान बनाए जाने का किया समर्थन

पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने भारतीय टीम में कप्तानी को विभाजित करने का समर्थन किया है। वासन का मानना है कि वर्तमान कप्तान विराट कोहली के कंधों से भार को कम करने के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तान की जम्मेदारी संभालनी चाहिए।

क्रिकेट बिरादरी में काफी लोग हैं जो ये महसूस करते हैं कि रोहित को सीमित ओवरों की क्रिकेट में अधिक जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। वासन का विचार है कि तीनों प्रारूपों में कप्तानी, खासकर भारतीय टीम की, बहुत तनावपूर्ण हो जाता है, यही कारण है कि कोहली के कंधों से कुछ दबाव हटना चाहिए।

वासन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, "हाँ, मुझे लगता है कि भारतीय टीम में कप्तानी को बांटने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि कोहली पर बहुत अधिक भार है। विराट (कोहली) इसे प्यार करता है, मुझे लगता है कि वह तीनों प्रारूपों में कप्तानी करना चाहता है। लेकिन रोहित शर्मा ने हमें दिखाया कि वह भी एक सहज कप्तान हैं।"

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तानी के आंकड़े भी रोहित के कोहली से बेहतर हैं। हिटमैन ने अब तक 10 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जिनमें से 8 में उसने जीत दर्ज की है, जबकि 19 टी 20 मुकाबलों में उसने 15 मैच जीते हैं।

50 ओवर और टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में रोहित की जीत का प्रतिशत कोहली की तुलना में काफी बेहतर है, हालांकि मौजूदा कप्तान कोहली लंबे समय से भारतीय टीम कमान संभाल रहे हैं। भारत कोहली के नेतृत्व में अभी तक कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सका है जबकि रोहित की कप्तानी में टीम ने 2018 में निदास ट्रॉफी और उसी साल एशिया कप जीता था।

रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान भी हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करते हुए 4 खिताब अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर कोहली को अभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ आईपीएल का खिताब जीतने का इंतजार है।

वासन ने कहा, “रोहित का रिकॉर्ड अच्छा है, वह लीड करता है। मुंबई इंडियंस के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया। टेस्ट क्रिकेट में जबकि विराट बॉस हैं। वनडे-क्रिकेट में विराट को कप्तान होना चाहिए, लेकिन T20I में विराट के तनाव को कम कर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जानी चाहिे।" 

Latest Cricket News