A
Hindi News खेल क्रिकेट शाहरुख का 'वानखेड़े' क्नेक्शन, अब शाहरुख खान की टीम से खेलेगा अपूर्व वानखेड़े

शाहरुख का 'वानखेड़े' क्नेक्शन, अब शाहरुख खान की टीम से खेलेगा अपूर्व वानखेड़े

मई 2012 को कोलकाता नाइट राइडर्स के को ऑनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री बैन कर दी थी। शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम के ऑफिशियल के साथ बदसलूकी करने की वजह से 5 साल के लिए बैन कर दिया गया था।

शाहरुख खान- India TV Hindi शाहरुख खान

मई 2012 को कोलकाता नाइट राइडर्स के को ऑनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री बैन कर दी थी। शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम के ऑफिशियल के साथ बदसलूकी करने की वजह से 5 साल के लिए बैन कर दिया गया था। ये घटना केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले के बाद हुई थी। इस घटना के 5 साल बाद अब शाहरुख ने 'वानखेड़े' को खरीद लिया है।

कौन हैं अपूर्व वानखेड़े ?

दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं अपूर्व वानखेड़े की। जी हां आईपीएल की 11वें सीजन की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने विदर्भ के 25 साल के बल्लेबाज अपूर्व विजय वानखेड़े को अपने साथ जोड़ा। कोलकाता ने अपूर्व को उनकी बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा।अपूर्व वानखेड़े

अपूर्व घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं। उन्होंने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 330 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ 107 रन है। इससे पहले वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। संयोग देखिए 5 साल पहले वानखेड़े स्टेडियम से शाहरुख खान को बैन किया गया था और अब अपूर्व वानखेड़े नाम का खिलाड़ी उनकी टीम से खेलेगा।

Latest Cricket News