A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड में मिलने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं क्रेग ब्रेथवेट, दिया ये बयान

इंग्लैंड में मिलने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं क्रेग ब्रेथवेट, दिया ये बयान

उन्होंने कहा,‘‘मेरी बारबाडोस में सर डेसमंड से बात हुई थी। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं। जब मैंने शुरुआत की थी तो तब वह बारबाडोस के टीम मैनेजर थे।’’  

Kraigg Brathwaite is ready for the challenges in England, this statement given- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Kraigg Brathwaite is ready for the challenges in England, this statement given

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं है और वह पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेन्स की सलाह के अनुसार चलना चाहते हैं। इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 59 टेस्ट मैचों में 3496 रन बनाये हैं। 

उन्होंने 2017 में हैंडिग्ले टेस्ट में 134 और 95 रन की उपयोगी पारियां खेली थी लेकिन पिछली 20 पारियों में वह अर्धशतक तक पहुंचने में भी नाकाम रहे हैं। इंग्लैंड रवाना होने से पहले ब्रेथवेट ने पूर्व सलामी बल्लेबाज हेन्स से सलाह मशविरा किया और उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड की चुनौती के लिये तैयार हैं। 

ब्रेथवेट ने पत्रकारों से कहा, ‘‘किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं है। मैं अपनी भूमिका जानता हूं। मुझे क्रीज पर उतरकर प्रत्येक गेंद पर ध्यान देना होगा और अपनी पारी संवारनी होगी। मैं चुनौती के लिये तैयार हूं।’’ 

ये भी पढ़ें - रविचंद्रन अश्विन ने बताया, इस खिलाड़ी का उनके करियर पर पड़ा है गहरा प्रभाव

उन्होंने कहा,‘‘मेरी बारबाडोस में सर डेसमंड से बात हुई थी। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं। जब मैंने शुरुआत की थी तो तब वह बारबाडोस के टीम मैनेजर थे।’’

ब्रेथवेट ने कहा,‘‘यह चीजों को सरल बनाने से जुड़ा है। उन्हें बहुत अधिक जटिल बनाने से बचना होगा। टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर पर्याप्त समय बिताना महत्वपूर्ण होता है और यह किसी भी बल्लेबाज के लिये अहम होता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मुझे इस दौरे में संभवत: छह पारियां खेलने को मिलेंगी और मेरा लक्ष्य इन सभी पारियों में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाना है।’’ 

Latest Cricket News