A
Hindi News खेल क्रिकेट जो लिखता है हिंदुस्तान की जीत की कहानी, 'विराट'जीत का वो है मोहरा

जो लिखता है हिंदुस्तान की जीत की कहानी, 'विराट'जीत का वो है मोहरा

जोड़ी में शिकार करने की आदत... बल्लेबाज़ों को चकमा देने की ये अदा... विकेट लेने की भूख इस गेंदबाज को आम से खास बेहद खास गेंदबाज़ बनाती है।

टीम इंडिया- India TV Hindi टीम इंडिया

जोड़ी में शिकार करने की आदत... बल्लेबाज़ों को चकमा देने की ये अदा... विकेट लेने की भूख कुलदीप को आम से खास बेहद खास गेंदबाज़ बनाती है। फटाफट क्रिकेट में विराट के तुरुप का इक्का बने कुलदीप की घूमती गेंदों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज़ ऐसे चकराए कि पूरी सीरीज़ उनको कुछ समझ ही नहीं आया।

कुलदीप ने वनडे सीरीज़ के 6 मैचों में 4.62 की इकॉनोमी और 13.88 की औसत से कुल 17 विकेट लिए। सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी कुलदीप यादव ही थे। सबसे खास बात ये है कि कुलदीप ने हर मैच में विकेट लिया, जो कि ये बताती है कि कुलदीप हर दिन, हर पिच पर विकेट लेने की कुव्वत रखते हैं। 

चहल और कुलदीप की जोड़ी ने वनडे सीरीज़ में 33 विकेट लिए थे। चहल के साथ उनकी जोड़ी ने तो हर किसी को खुश कर दिया। हर किसी को जश्न मनाने का मौका दे दिया।

कुलदीप एक अलग तरह के गेंदबाज़ हैं, जिसको चाइनामैन कहते हैं और अब इस चाइनामैन की निगाहें 2019 वर्ल्ड कप पर टिकी है। जहां अगर उनका हाथ इसी तरह घूम गया तो समझ लीजिएगा वर्ल्ड कप भी अपना होगा। उस पर हिंदुस्तान का नाम ही लिखा होगा।

Latest Cricket News