A
Hindi News खेल क्रिकेट बल्लेबाजों को हैरान करने के लिए अपनी गेंदबाजी में बदलाव करना चाहते हैं कुलदीप यादव

बल्लेबाजों को हैरान करने के लिए अपनी गेंदबाजी में बदलाव करना चाहते हैं कुलदीप यादव

भारतीय स्पिनर कुलदीप ने कहा है कि वह पिछले साल की अपनी गलतियों से सबक लेते हुए अपनी गेंदबाजी में और सुधार करने पर काम कर रहे हैं।

Kuldeep Yadav, india, ind vs sl, India vs Sri lanka Indian spinners- India TV Hindi Image Source : AP Kuldeep Yadav and Virat kohli

भारत का स्टार खिलाड़ी और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा कि पिछले साल की अपनी गलतियों से सीख लेकर वह बल्लेबाजों को हैरान करने के लिये और अधिक वैरिएशन पर काम करेंगे। कुलदीप को लगता है कि बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी की वैरिएशन को समझ लिया है।

साल 2019 में 25 साल का यह गेंदबाज भारत के लिये कम ही मैच खेला और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये भी उनका प्रदर्शन लचर ही रहा। कुलदीप ने यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘2019 काफी कठिन थ। मैंने काफी चीजें सीखीं और सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह रही कि मैं यह जान पाया कि मैं बेहतर तरीके से रणनीति बना सकता था। ’’ 

इस चाइनामैन ने कहा, ‘‘अगर मैंने ज्यादा सोचा होता और खुद को ज्यादा समय दिया होता तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता था। 2020 में मैं हर मैच में बेहतर रणनीति बनाने की और खुद को और समय देने की कोशिश करूंगा। आपको अगले मैच की रणनीति बनाने के लिये खुद को और समय देना होता है। मैं इस साल मानिसक रूप से अच्छी तरह से तैयार होना चाहता हूं। ’’ 

उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से वीडियो विश्लेषक की मदद लूंगा और नेट में गेंदबाजी कोच भरत अरूण से बात करूंगा जिसमें हम अलग अलग बल्लेबाजों की मजबूती और कमजोरियों को जान पायेंगे और साथ ही कि वह बल्लेबाज मैदान पर किस तरह बल्लेबाजी करता है। ’’

कुलदीप ने कहा, ‘‘अब हर कोई जानता है कि कुलदीप कैसे गेंदबाजी करता है। वह चाइनामैन है जो रांग-उन, फ्लिपर गेंदबाजी कर सकता है। मुझे अपनी गेंदबाजी में बदलाव करने होंगे जिसे बल्लेबाज पहचान नहीं सकें। ’’

Latest Cricket News