A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुशल परेरा बने श्रीलंका के कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुशल परेरा बने श्रीलंका के कप्तान

करुणारत्ने के अलावा सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने और विकेटकीपर दिनेश चंदीमल को टीम से बाहर कर दिया गया है। 

kusal perera, Sri Lanka, Cricket, ODI series, Bangladesh- India TV Hindi Image Source : GETTY kusal perera

विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल परेरा को बांग्लोदश के खिलाफ इस महीने वाली सीरीज के लिये बुधवार को श्रीलंका की एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि कुसाल मेंडिस उनके साथ उपकप्तान होंगे। परेरा ने श्रीलंका की तरफ से 101 वनडे, 22 टेस्ट और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें दिमुथ करुणारत्ने की जगह कप्तान बनाया गया है। 

करुणारत्ने के अलावा सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने और विकेटकीपर दिनेश चंदीमल को टीम से बाहर कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- कुलदीप यादव ने एमएस धोनी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

टीम में कई नये चेहरे शामिल किये गये हैं। टीम 16 मई को बांग्लादेश रवाना होगी तथा ढाका में 23, 25 और 28 मई को तीन वनडे खेलेगी। 

टीम इस प्रकार है : 

कुसाल परेरा (कप्तान), कुसाल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलक, धनंजय डिसिल्वा, पथुम निसांका, दासुन शनाका, एशेन बंडारा, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुष्मंता चमीरा, रमेश मेंडिस, असिता फर्नांडो, लक्षण संदाकन, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, और शिरन फर्नांडो। 

Latest Cricket News