A
Hindi News खेल क्रिकेट 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर मलिंगा ने लगाई आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग, अब पहुंचे इस स्थान पर

4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर मलिंगा ने लगाई आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग, अब पहुंचे इस स्थान पर

मलिंगा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।  

लासिथ मलिंगा- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES लासिथ मलिंगा

पालेकेले। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक सहित चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 20 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 21वें नंबर पर पहुंच गए है। मलिंगा इससे पहले वनडे में भी चार गेंदों पर लगातार चार विकेट ले चुके हैं। अब वह टी-20 और वनडे में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में चार ओवर में एक मेडन सहित छह रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रनों से करारी शिकस्त दी।

मलिंगा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

टी-20 रैंकिंग में मलिंगा के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर छह पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव आठवें पायदान पर बरकरार है।

Latest Cricket News