A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इस ऑलराउंडर को बनाया गया द.अफ्रीका का कप्तान

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इस ऑलराउंडर को बनाया गया द.अफ्रीका का कप्तान

कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्कराम और अनुभवी बल्लेबाज हाशिम आमला को टी20 सीरीज से विश्राम दिया गया है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट...- India TV Hindi साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

पोर्ट एलिजाबेथ: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भारत के खिलाफ 18 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आज जेपी डुमिनी को कप्तान बनाया। डुमिनी टीम के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस की जगह टीम की बागडोर संभालेंगे। डुप्लेसिस मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला के डरबन में हुए पहले मैच में चोटिल हो गए थे। 

कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्कराम और अनुभवी बल्लेबाज हाशिम आमला को टी20 सीरीज से विश्राम दिया गया है। बल्लेबाज क्रिश्चियन जोंकर को टीम में जगह दी गयी है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और तेज गेंदबाज जूनियर डाला को पहली बार टी20 टीम में चुना गया है। 

लेग स्पिनर इमरान ताहिर को टीम से बाहर रखा गया है जिस पर मुख्य चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि उन्हें विश्राम दिया गया है ताकि बायें हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी और आरोन फांगिसो को ज्यादा मौके मिल सके। तेज गेदबाज मोर्ने मोर्कल, कागिसो रबादा और लुंगी एनगिडी को भी विश्राम दिया गया है। 

टीम: 
जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, जूनियर डाला, एबी डिविलियर्स, रेजा हेंड्रिक्स, क्रिश्चियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पेटरसन, आरोन फांगिसो, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, जान-जान स्मट्स। 

Latest Cricket News