A
Hindi News खेल क्रिकेट Blind World Cup Final, India Vs Pakistan: रोमांचक मुकाबले में भारत का ब्लाइंड वर्ल्ड कप पर कब्जा, पाकिस्तान को पीटा

Blind World Cup Final, India Vs Pakistan: रोमांचक मुकाबले में भारत का ब्लाइंड वर्ल्ड कप पर कब्जा, पाकिस्तान को पीटा

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ब्लाइंड विश्व कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।

भारतीय ब्लाइंड...- India TV Hindi भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ब्लाइंड विश्व कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। भारत ने लगातार दूसरी बार ब्लाइंड विश्व कप जीतने में कामयाबी पाई है। खास बात ये है कि भारत ने साल 2014 में भी पाकिस्तान को हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया था। फाइनल मुकाबले में भारत के सामने 309 रनों का लक्ष्य था और टीम इंडिया ने इसे 38.4वें ओवर में 8 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। 

  • रोमांचक मुकाबले में भारत का ब्लाइंड वर्ल्ड कप पर कब्जा, पाकिस्तान को पीटा
  • भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 12 गेंदों में चाहिए 6 रन
  • भारत का सातवां विकेट गिरा
  • भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 16 गेंदों में चाहिए 18 रन
  • भारत को लगा 5वां झटका, कप्तान अजय रेड्डी हुए आउट
  • कप्तान अजय रेड्डी हुए चोटिल
  • विश्व कप जीतने के लिए भारत को चाहिए 30 गेंदों में 37 रन
  • भारत को लगा चौथा झटका, 93 रन बनाकर आउट हुए सुनील रमेश
  • 34 ओवर के बाद भारत 264/3, जीत के चाहिए 36 गेंदों में 44 रन
  • 33 ओवर के बाद भारत 258/3, जीत के चाहिए 42 गेंदों में 50 रन
  • 31 ओवर के बाद भारत 254/3, जीत के चाहिए 48 गेंदों में 54 रन
  • 31 ओवर के बाद भारत 243/3, जीत के लिए 65 रन चाहिए
  • 29 ओवर के बाद भारत 230/3, जीत के लिए 78 रन चाहिए
  • 28 ओवर के बाद भारत 217/3, जीत के लिए 91 रन चाहिए
  • सुनील रमेश ने जड़ा अर्धशतक
  • 27 ओवर के बाद भारत 207/3, जीत के लिए 102 रन चाहिए
  • कप्तान अजय (26) और सुनील (45) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • भारत को विश्व कप जीतने के लिए चाहिए 109 रन
  • भारत को विश्व कप जीतने के लिए चाहिए 90 गेंदों में 118 रन चाहिए
  • भारत को विश्व कप जीतने के लिए चाहिए 139 रन, 7 विकेट हाथ में
  • भारत को जीत के लिए चाहिए 148 रन
  • 22 ओवर के बाद भारत-160/3 
  • भारत को जीत के लिए 120 गेंदों में 159 रन चाहिए
  • भारत के 150 रन पूरे, जीत के लिए मिला है 309 रन का लक्ष्य
  • टीम इंडिया 19 ओवर बाद 136/3
  • भारत को लगा तीसरा झटका, टीम इंडिया -118/3
  • प्रकाश रन आउट हुए, भारत को लगा दूसरा झटका

Latest Cricket News